Government Bans Single-Use Plastic Compliance Issues Persist in Simdega जिले में धड़ल्‍ले से हो रहा है प्लास्टिक का उपयोग, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsGovernment Bans Single-Use Plastic Compliance Issues Persist in Simdega

जिले में धड़ल्‍ले से हो रहा है प्लास्टिक का उपयोग

सिमडेगा में सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन इसके बावजूद बाजारों में इसका उपयोग जारी है। लोग सब्जी खरीदने बिना थैले आए, जिससे विक्रेताओं को मजबूरन प्लास्टिक देना पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 22 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
जिले में धड़ल्‍ले से हो रहा है प्लास्टिक का उपयोग

सिमडेगा, प्रतिनिधि। सरकार के द्वारा सिंगल युज प्लास्टिक के बिक्री एवं उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध के बाद सब्जी सहित फल, किराना आदि दुकानों में कैरीबैग के रुप में इस्तमाल किए जाने वाले प्लास्टिक थैला, शादी विवाह एवं पार्टियो में उपयोग होने वाले डिस्पोजल गिलास, थर्माकोल से बने प्लेट एवं अन्य उत्पाद सभी का उपयोग और बिक्री प्रतिबंधित हो गया है। इसके बाद भी जिले में सरकार के निर्देश का कोई असर नजर नहीं आया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बाजारो में प्लास्टिक का उपयोग भी हुआ और दुकानों में प्लास्टिक उत्पाद बिकते भी नजर आए। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी में लोग अपने आदत के अनुसार बिना थैला लिए ही सब्जी लाने गए थे। जिसके कारण सब्जी बिक्रेताओं को मजबुरन सब्जी के साथ प्लास्टिक देना पड़ा। हालांकि कई दुकानदार ग्राहको से अगले दिन घर से ही थैला लाने की बात कही।

शहर के दुकानों में पहले की तूलना प्लास्टिक थैले का उपयोग बढ़ा है। ठेला खोमचों से लेकर लगभग सभी दुकानों में अब भी इसका उपयोग धड़ल्ले से जारी है। कोई भी दुकानदार जूट से बने थैले या सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त प्लास्टिक के थैले का उपयोग नहीं कर रहे है।

नप प्रशासक समीर बोदरा ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं होने के लिए विभाग गंभीर है। उन्होंने बताया कि समय समय पर विभाग के द्वारा छापामारी अभियान चलाया जाता है। प्लास्टिक का उपयोग करते हुए पाए जाने पर जुर्माना भी वसूला गया है। उन्होंने लोगो से जागरुक होकर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।