स्कूल में छात्रा बेहोश, कराया इलाज
स्कूल में छात्रा बेहोश, कराया इलाज

बड़हिया, ए.सं.। पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ते तापमान ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। लू जैसे हालात के कारण न सिर्फ सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, बल्कि विद्यालयों में भी इसका असर साफ देखा जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर के एक निजी विद्यालय में एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई। बताया गया कि गर्मी और उमस के कारण छात्रा की तबीयत बिगड़ी। विद्यालय प्रशासन द्वारा तुरंत ही छात्रा को रेफरल अस्पताल लाकर इलाज कराया गया। डॉ संजय कुमार ने बताया कि गर्मी के इस प्रकोप से बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। बिना जरूरी कारण के घर से बाहर निकलने से बचें, भरपूर पानी पिएं और हल्के व सूती कपड़े पहनें। खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।