अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का किसान सभा ने किया पुतला दहन
अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर किसानों ने मेघातरी में अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का पुतला दहन किया। उन्होंने 'वैंस वापस जाओ' और 'भारत बिकाउ नहीं है' के नारे लगाए। किसानों ने कृषि और अन्य...

कोडरमा, संवाददाता । अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर देशव्यापी विरोध दिवस के तहत सोमवार को कन्वेंशन के साथ मेघातरी में कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का पुतला दहन किया गया। इस दौरान वैंस वापस जाओ,भारत बिकाउ नहीं है,अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता और सभी असमान एफटीए से पीछे हटो, मुक्त व्यापार के नाम पर कृषि, डेयरी,और पशुपालन में कोई असमान समझौता नहीं चलेगी के नारे लगाए। झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार और जिला संयोजक सुरेन्द्र राम ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हुक्म के आगे घुटने टेक दिए हैं। कृषि उत्पादों सहित अमेरिकी उत्पादों के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार 2030 तक मिशन 500 के तहत कुल व्यापार को दोगुना कर 500 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस चल रही व्यापार वार्ता जानबूझकर की गई चाल है, ताकि अमेरिका से सस्ता कपास, सोयाबीन, मक्का, सेब आदि भारत में डंप किया जा सके। इससे बाजार में भारी गिरावट आएगी। इससे भारतीय किसानों के लिए कीमतों में भारी गिरावट आएगी। ऐसे समझौते अंतर्राष्ट्रीय श्रम मानकों के क्रियान्वयन का आश्वासन भी नहीं देते। कृषि के अलावा जेनेरिक फार्मास्यूटिकल्स से लेकर ऑटो पार्ट्स जैसे क्षेत्रों में एमएसएमई और इन क्षेत्रों के लाखों श्रमिकों के हितों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाला है। श्री सरकार ने अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा केन्द्र सरकार और कॉरपोरेट नेतृत्व वाले शासक वर्गों पर दबाव डालने का एक हिस्सा है, वे बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अप्रत्याशित मुनाफाखोरी की सुविधा देने राष्ट्रीय हितों को त्याग रहे हैं। भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के अमेरिकी साम्राज्यवाद के सामने पूरी तरह से आत्मसमर्पण के खिलाफ आन्दोलन का रास्ता अपनाया हैं। अध्यक्षता भिखारी राम ने की। कार्यक्रम को ग्यासुद्दीन,सबिता देवी,शोभा देवी आदि ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।