Youth Held Hostage Due to Superstition in Domchanch Area अंधविश्वास में युवक को खाट में बांधकर मारपीट करने का आरोप, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsYouth Held Hostage Due to Superstition in Domchanch Area

अंधविश्वास में युवक को खाट में बांधकर मारपीट करने का आरोप

डोमचांच के कलहा, मसनोडीह में एक युवक को अंधविश्वास के कारण बंधक बना कर मारपीट की गई। विदेशी हेम्ब्रम ने डोमचांच थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बेटा बुधन हेम्ब्रम द्वारा बंधक बनाया गया है। उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
अंधविश्वास में युवक को खाट में बांधकर मारपीट करने का आरोप

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत कलहा,मसनोडीह में अंधविश्वास में युवक को बंधक बनाकर खाट में बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर विदेशी हेम्ब्रम ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर अपने बेटे को गांव के ही एक व्यक्ति के कब्जे से छुड़ाने और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। विदेशी हेम्ब्रम ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करता है। उसके ही टोले के बुधन हेम्ब्रम लगातार उसके घर पर आकर गालियां और परिवार को मारने की धमकी देता है। उसके द्वारा बोला जाता है कि उसके बेटे को जादू-टोना कर बीमार कियाा है। इसी बात को लेकर वह कहता है कि यदि उसका बेटा ठीक नहीं हुआ, तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा। बुधन हेम्ब्रम ने उसके छोटे बेटे शिबु हेम्ब्रम को पकड़कर अपने घर में बांधकर रखा है। विदेशी हेम्ब्रम ने मांग किया है कि पुलिस तत्काल उसके बेटे को छुड़ाए। साथ ही परिवार की सुरक्षा करे। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।