Ankit Anand Shines in UPSC Exam Secures 663rd Rank यूपीएससी परीक्षा में 663वां स्थान लाकर अंकित ने बढ़ाया जिले का मान, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAnkit Anand Shines in UPSC Exam Secures 663rd Rank

यूपीएससी परीक्षा में 663वां स्थान लाकर अंकित ने बढ़ाया जिले का मान

मुंगेर के गायत्री नगर कालोनी में रहने वाले वीरेन्द्र कुमार यादव के पुत्र अंकित आनन्द ने यूपीएससी परीक्षा में 663वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने चार बार असफलता के बाद पांचवीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 23 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
यूपीएससी परीक्षा में 663वां स्थान लाकर अंकित ने बढ़ाया जिले का मान

मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के पूरबसराय गायत्री नगर कालोनी में निवास करने वाले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार यादव के पुत्र अंकित आनन्द ने यूपीएससी परीक्षा में 663वां स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। अंकित आनन्द की इस सफलता पर पिता के अलावा मां आशा कुमारी, बड़ा भाई आलोक प्रियदर्शी, मौसी किरण कुमारी, मौसा कृत्यानंद यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी का माहौल है। प्लस टू तक की शिक्षा डीएवी पटना से 2014 में करने के बाद अंकित आनंद ने कोचिंन यूनिवर्सिटी से बीटेक किया। डेढ़ साल तक इंजीनियर की नौकरी करने के पश्चात वर्ष 2020 से दिल्ली में रहकर यूपीएसएसी की तैयारी करने लगा। लगातार चार बार परीक्षा में असफलता से निराश हुए बिना दिल्ली में रहकर अनवरत तैयारी करता रहा। जिसका नतीजा रहा कि पांचवीं बार अंकित ने यूपीएससी परीक्षा 663 अंक लाकर पास कर ली। अंकित आनंद बताते हैं कि 26 मार्च को दिल्ली में इंटरव्यू के बाद वह यूपीएससी क्रेक करने को लेकर निश्चिंत था। अंकित बताते हैं कि उनकी रैकिंग के अनुसार उन्हें आईपीएस या आईआरएस कैडर मिलना चाहिए। अपनी इस सफलता का श्रेय अंकित आनंद अपने माता पिता के अलावा बड़े भाई आलोक प्रियदर्शी को देते हैं जो हिमाचल में डाक्टर हैं। वह बताते हैं कि चार बार परीक्षा में असफलता के बावजूद बड़े भाई हमेशा उसे तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। अंकित आनंद की इस सफलता पर मुहल्लेवासी भी काफी खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।