विकास भवन के 20 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सीडीओ अभिषेक कुमार ने विकास भवन के दफ्तरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 20 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने सभी का एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।...

लखीमपुर। सीडीओ अभिषेक कुमार ने मंगलवार को सुबह करीब सवा दस बजे विकास भवन के दफ्तरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई विभागों के बीस अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। सीडीओ ने कहा कि सुबह दस बजे से बारह बजे तक जनता दर्शन का समय है, जो भी अधिकारी व कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंचेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ की इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा रहा। सीडीओ अभिषेक कुमार ने डीडीओ दिनकर विद्यार्थी के साथ सबसे पहले एआर कोऑपरेटिव आफिस का निरीक्षण किया। यहां दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। लघु सिंचाई में तीन, जिला अर्थ एवं संख्या विभाग में चार, समाज कल्याण में दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद सीडीओ ने दूसरी मंजिल पर स्थित पशुपालन विभाग का निरीक्षण किया। यहां पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तीन, पंचायती राज विभाग में एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव भी देखा। साफ सफाई देखी। साथ ही उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। सीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जवाब तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि अगली बार अनुपस्थित मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण में यह कर्मचारी मिले अनुपस्थित
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि डीपीआरओ दफ्तर से सहायक लेखाकार बीएल राना अनुपस्थित मिले। पशुपालन दफ्तर के वरिष्ठ सहायक अंकुर, कनिष्क सहायक अमित कुमार वर्मा, रवि कुमार, राहुल सिंह, रजत प्रताप सिंह अनुपस्थित मिले। सहकारिता दफ्तर में वरिष्ठ सहायक भगवानदास राना, साधना सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण दफ्तर में आशुलिपिक हरद्वारी लाल, वरिष्ठ सहायक समीर शरण सिंह, अमित कुमार कश्यप अनुपस्थित मिले। समाज कल्याण दफ्तर में वरिष्ठ सहायक भूपराम राना, पर्यवेक्षक विकास गुप्ता अनुपस्थत मिले। डीएसटीओ दफ्तर में नीति शर्मा, डा. मंजू दीक्षित, अरविन्द, डा. उदय सिंह अनुपस्थित रहे। लघु सिंचाई दफ्तर से सहायक अभियंता श्याम सुंदर यादव, वरिष्ठ सहायक सुनीता, कनिष्ठ सहायक अजय कुमार अनुपस्थित मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।