Violent Assault in Saharanpur Valmiki Community Protests Against Police Inaction आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, थाने का घेराव, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsViolent Assault in Saharanpur Valmiki Community Protests Against Police Inaction

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, थाने का घेराव

Saharanpur News - सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र में वाल्मीकि समाज के एक युवक को कुछ लोगों ने बाइक के हार्न बजाने को लेकर पीट दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन गिरफ्तारी न होने पर वाल्मीकि समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 23 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, थाने का घेराव

सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला अर्पित विहार में युवक को कुछ लोगों ने पिटाई कर घायल कर दिया। इस पर पीडि़त पक्ष की ओर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर किया। आरोप लगाया कि पुलिस ने हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि युवक पर जानलेवा हमला करने के साथ जाति सूचक शब्द भी कहे हैं। समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

आरोप है कि थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला अर्पित विहार में सोमवार की देर रात घर जा रहे वाल्मीकि समाज के एक युवक को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि बाइक का हार्न बजाने को लेकर विवाद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना जनकपुरी में तहरीर दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से वाल्मीकि समाज के लोग संतुष्ट नहीं है। मंगलवार की देर शाम बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों थाना जनकपुरी पहुंच गए और घेराव करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वाल्मीकि समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि युवक को बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवारें भी लहराई हैं, जिसका वीडियो भी है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। बुधवार को रेलवे स्टेशन के निकट स्थित वाल्मीकि समाज के मंदिर पर एकत्र होकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। वहीं, थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर सतेंद्र नागर का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गुस्साए लोगों को समझाकर शांत करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।