मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान जारी
Saharanpur News - गंगोह के बड़ा हनुमान मंदिर में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की मंगल कलश यात्रा से शुरुआत हुई। दूसरे दिन वैदिक अनुष्ठान जारी रहा, जिसमें गणेश पूजन, कलश स्थापना, और प्राचीन मर्तियों का गंगा...

गंगोह श्री महादेव कुटी (बड़ा हनुमान मंदिर) में मंगल कलश यात्रा से शुरु हुए शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन वैदिक अनुष्ठान जारी है। गणेश पूजन, कलश स्थापना, ब्राह्मण वरण, प्रायश्चित हवन उपरांत प्राचीन मर्तियों का गंगा विसर्जन और नवीन मूर्तियों का जलाधिवास विधिपूर्वक कराया। मुख्य यजमान अन्वेष गर्ग, अल्पना गर्ग, विकास माहेश्वरी, बबीता माहेश्वरी, पंकज बंसल, दीपा बंसल, अरविंद शर्मा, रेखा, संजय कम्हेडा, नीलम चौधरी रहे। अनुष्ठान कार्य पं. अनिल जमदग्नि, पं. राजेंद्र कपिल, कर रहे हैं। आचार्य अनुज, पं. संतोष आचार्य, जगपाल शर्मा, सागर वत्स, रघुनंदन गोयल, कश्यप कुमार फौजी, समर्थ गोयल, अखिल गुप्ता, सचिन गर्ग, नवीन पांचाल, अंकित अग्रवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।