दरोगा, सिपाही समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के ग्राम रामपुर गोकुल में एक दलित महिला ऊषा देवी को गांव के दबंगों और पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। ऊषा देवी ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को जबरन मजदूरी...

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोकुल में एक दलित महिला के उत्पीड़न, मारपीट और जातिसूचक गालियों के मामले में कोर्ट के आदेश पर गोला कोतवाली के दरोगा सिपाही समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना सीओ को सौंपी गई है। क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोकुल निवासी दलित ऊषा देवी का कहना है कि गांव के ही दबंगों वीरेन्द्र उर्फ गुड्डू, दीपू , थाना गोला के दरोगा ज्ञान प्रकाश मिश्रा और सिपाही अवनीश ने उन्हें और उनके परिवार को लंबे समय तक शोषण किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी जबरन उनसे घरेलू व खेतिहर मजदूरी करवाते थे और इसके बदले में किसी प्रकार का मेहनताना नहीं दिया जाता था। जब ऊषा देवी और उनके पति ने यह कार्य करने से मना किया तो इसके 17 अक्टूबर 2024 को उनके 12 वर्षीय पुत्र युवराज को बुरी तरह पीटा गया। पीड़िता जब अपने पुत्र को बचाने गई, तो उसे भी मारा गया। पीड़िता का कहना है कि उसने तत्काल घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और न ही किसी प्रकार का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। ऊषा देवी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सुलह से इनकार किया तो 23 अक्टूबर को दोबारा आरोपियों ने उनके घर पर धावा बोला। पहले वीरेन्द्र और दीपू आये और गालियां देते हुए धमकी दी और उसके कुछ देर बाद हल्का सिपाही अवनीश और दरोगा ज्ञान प्रकाश मिश्रा घर में घुसे, जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। इसी दौरान ऊषा देवी को धक्का देकर गिरा दिया गया। जिससे उन्हें चोटें आईं। बाद में पूरे गांव के सामने उन्हें घसीटते हुए अपमानित किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।