International Earth Day Celebrated at Shri Satyanarayan Inter College Emphasizing Pollution Awareness अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी को बचाने का लिया संकल्प, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsInternational Earth Day Celebrated at Shri Satyanarayan Inter College Emphasizing Pollution Awareness

अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी को बचाने का लिया संकल्प

Shamli News - शामली के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने पृथ्वी के अस्तित्व और प्रदूषण की समस्याओं पर चर्चा की। छात्रों ने जल संरक्षण, पेड़ लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 23 April 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी को बचाने का लिया संकल्प

शामली। शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि पृथ्वी का अस्तित्व करोड़ों वर्षों से है। किन्तु पिछले लगभग 100 वर्षों से पृथ्वी पर विभिन्न प्रकार के प्रदूषण बढ़ रहे हैं, जिसके कारण आज हमें पृथ्वी को बचाने की चिन्ता करनी पड रही है। क्योंकि जब पृथ्वी का वातावरण ही शुद्ध नहीं रहेगा, जल स्वच्छ नहीं रहेगा तो मनुष्य भी जीवित नहीं रह सकेगा। इसलिए आज हमें पृथ्वी दिवस जैसे आयोजनों को करना पड रहा है। इस अवसर पर जल को स्वच्छ रखने के लिए, पेड पौधों को लगाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने जैसे विषयों पर वंशु बंसल, मुस्कान सैनी, चिंकी, सना, लवपाल, दिवांक नामदेव, जुनैद अंसारी, वंश आदि छात्र छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मंच का संचालन अनिल कश्यप ने किया। इस अवसर पर सतीश आत्रेय, धनश्याम सारस्वत, छवि शर्मा, ज्योति तायल, लक्ष्मी गर्ग, नीतू अग्रवाल, सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।