बंगाल में हिंसा को लेकर करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में श्री राजपूत करणी सेना ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रपति से ज्ञापन सौंपा। संगठन ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की, और कहा कि बंगाल की घटनाएं लोकतंत्र के लिए शर्मनाक...

लखीमपुर। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर श्री राजपूत करणी सेना की जिला इकाई ने मंगलवार को डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। मंगलवार को श्री करणी सेना के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बंगाल में हुई हिंसा पर राष्ट्रपति को संबोधित कई सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिखर सिंह सिसोदिया ने किया। उन्होंने ज्ञापन में माध्यम से कहा कि बंगाल की घटनाएं लोकतंत्र के लिए शर्मनाक हैं और केंद्र सरकार को तत्काल दखल देना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि राज्य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू कर वहां की स्थिति को नियंत्रित किया जाए। करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ संगठन के सभी सदस्यों ने राष्ट्रपति से एक स्वर में इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संगठन के सचिव विपिन सिंह, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सक्रिय सदस्य रत्न सिंह और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।