हादसों में चार लोगों की मौत, एक रेफर
लखीसराय में मंगलवार को करंट से तीन लोगों की मौत हो गई। हलसी और रामगढ़चौक में एक अधेड़ और दो युवकों की घटनाएं शामिल हैं। पहले युवक चंदन कुमार हार्वेस्टर की मरम्मत कर रहा था, दूसरे युवक मिथुन कुमार पंखा...

लखीसराय। जिले के हलसी, रामगढ़चौक और पिपरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से अलग-अलग घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में एक अधेड़ और दो युवक शामिल हैं। हलसी और रामगढ़चौक के पीड़ित को सदर अस्पताल और पिपरिया के पीड़ित को निजी नर्सिंग होम में चिकत्सिक ने मृत घोषित किया। जिले में पहली बार एक दिन में अलग-अलग प्रखंडों में करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है। पहली घटना हलसी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। जिसमें नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलर गांव निवासी सीताराम सिंह के 29 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार हार्वेस्टर लेकर गेहूं काटने के लिए निकला था। मशीन खराब होने के बाद गांव में ही मरम्मत करा रहा था। जहां बेल्डिंग के दौरान करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गई। दूसरी घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया डीह गांव की है। जहां पंखा चलाने के लिए बोर्ड से कनेक्शन जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से भागीरथ रजक के 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। जन्हिें इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां चिकत्सिक ने मृत घोषित कर दिया। मौत हो गई। एक ही दिन में तीन लोगों की मौत के बाद से लोग सकते में हैं।
सदर अस्पताल में हुआ सभी का पोस्टमार्टम: तीसरी घटना रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के औरे गांव का है। जहां घर के बाहर पोल में आ रहे करंट के चपेट में आने से स्व रामशरण शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र कृष्णनंदन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जन्हिें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जांच के बाद उन्हें भी चिकत्सिक ने मृत घोषित कर दिया। तीनों शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया।
पिकअप-बाइक में भिड़ंत, युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर: लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र में बाईपास रोड पर बीएड कॉलेज के पास बनी पुलिया के समीप सोमवार की देर रात करीब 12.30 बजे पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सबनीमा गांव निवासी मोती राय के पुत्र मिसराज कुमार उर्फ विकास कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, चचेरे भाई सबनीमा निवासी सतीश कुमार को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार परिवार की एक युवती को घर लाने के लिए मिसराज अपने चचेरे भाई के साथ निकला और परिवार के अन्य सदस्य कार से स्टेशन निकले। लखीसराय स्टेशन के पास से युवती को कार में बिठाकर सभी लोग बाइपास के रास्ते सबनीमा लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मारी और फरार हो गया। सूचना पर कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल लखीसराय भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई, पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।