संवाद कार्यक्रम में महिलाएं कर रहीं अपना अनुभव साझा
फोटो मुंगेर-5, मंगलवार को टेटिया बंबर प्रखंड के नोनाजी पंचायत के देवघरा गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को जिले में कुल 12 स्थानों पर महिला संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। टेटिया बंबर प्रखंड के नोनाजी पंचायत के देवघरा गांव के उच्च विद्यालय के मैदान में उच्चेश्वर नाथ जीविका महिला ग्राम संगठन के कार्यक्षेत्र के महिलाओं के साथ संवाद रथ के माध्यम से बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के फिल्मों की प्रदर्शनी कर महिला संवाद आयोजित किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में ग्राम संगठन की सिल्की दीदी ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब मैं खुद 9वीं में पढ़ रही थीं, तब हमें मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत साइकिल मिली, जिससे उन्हें पढ़ाई करने के लिए कहीं जाने का समस्या खत्म हो गया और उसी स्कूल से इंटर तक की पढ़ाई की।
मरनी देवी ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ने से पहले वो शराब बेचती थी, शराब बेच कर वो पैसा तो कमा लेती थी मगर घर का माहौल खराब रहता था, हमेशा घर में नशेड़ियों का हुजूम रहता जिससे घर में बहु बेटी भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थी। मन में एक डर हमेशा लगा रहता था। आज इज्जत के साथ अपने परिवार के बीच खुशहाल पूर्वक जिंदगी जी रही हूं।
इसके साथ ही ग्राम संगठन के कार्यक्षेत्र की दीदियों ने अपनी कुछ आकांक्षा को सरकार के समक्ष रखा, जिसमें ग्राम संगठन के कार्यक्षेत्र के मांझी टोला में एक सामुदायिक शौचालय की मांग की और वार्ड नं 9 में नल जल योजना शुरू करने की मांग की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी लोगों को दिलाने की बात कही। साथ ही सभी लोगों ने इस गांव में एक सामुदायिक पुस्तकालय की मांग की ताकि बच्चे पढ़ कर आगे बढ सके।
हवेली खड़गपुर प्रखंड की अग्रहण पंचायत के आरती ग्राम संगठन कार्यक्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में रहने वाली सुनैना देवी ने कहा कि नीतीश भैया हमेशा बोलते हैं की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, लेकिन अभी तक नहीं मिला। मेरी आकांक्षा है कि बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए और कारखाना भी लगाया जाए ताकि स्थानीय लोगों का पलायन रूक सके। इंटर पास छात्रा आयुषी झा की आकांक्षा है कि अग्रहण पंचायत में एएनएम और जीएनएम स्कूल खोला जाए ताकि उनकी पढ़ाई अपने पंचायत में ही पूरी हो सके। इस महिला संवाद कार्यक्रम में जहां सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तीकरण की अनेकों योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं विस्तृत जानकारी के लिये लीफलेट का भी वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।