धारी विकास मंच द्वारा महापुरुषों को किया गया नमन
धारी विकास मंच द्वारा महापुरुषों को किया गया नमन

बड़हिया, एक संवाददाता। अखिल भारतीय धारी विकास मंच के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के टालक्षेत्र स्थित तिनसिमानी धाम सरौरा में धारी समाज के महापुरुषों की स्मृति में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच के राष्टीय अध्यक्ष विजय कुमार धारी ने नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न महापुरुषों के योगदान को याद किया गया और उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हमारे महापुरुषों के आदर्श और संघर्ष आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर धारी विकास मंच के पदाधिकारियों, स्वजातीय बंधु एवं गणमान्य लोगों ने सामाजिक एकता, शिक्षा और जागरूकता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की तथा समाज के नवयुवकों से अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शामिल रहे विजय कुमार धारी, मनोज धारी, उमेश धारी, देवेंद्र कुमार पप्पु, ललन कुमार, अजय कुमार, हरिकिशोर धारी, परशुराम कुमार, विनोद कुमार, रामाश्रय धारी, जवाहर धारी, अमीरक धारी आदि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक जागरूकता और एकजुटता को बल मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।