77 लाख में हुई लौरिया नपं की वाहन पार्किंग की डाक
लौरिया में 5 मार्च को रद्द डाक के बाद, 3 सैरातों का डाक सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। बीडीओ संजीव कुमार और दारोगा सुधीर कुमार की देखरेख में, डुमरी निवासी संदीप कुमार ने वाहन पार्किंग के लिए 77...

लौरिया,एक संवाददाता। पिछले पांच मार्च को हुए डाक को डीएम के द्वारा रद्द कर दिए जाने के बाद नगर पंचायत के सभागार में सोमवार को 3 सैरातों का डाक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ संजीव कुमार काफी मुस्तैद रहे और दारोगा सुधीर कुमार के नेतृत्व में भी पुलिस बल काफी सक्रिय रही। सबसे पहले वाहन पार्किंग का डाक हुआ जिसमें योगापट्टी थानाक्षेत्र के डुमरी निवासी संदीप कुमार ने सबसे अधिक 77 लाख 31 हजार की बोली लगाकर डाक को अपने नाम कर लिया। 77 लाख 31 हजार रुपया से वाहन पार्किंग की बोली की शुरुआत कर 23 वे राउंड में प्रतिद्वंदी पवन कुमार ने आगे बढ़ने से मना कर दिया। इसके बाद लौरिया फैंसी मेले के डाक के लिए बोली 27लाख 21 हजार रुपया से शुरू होकर 26 वें राउंड में प्रतिद्वंदी पवन कुमार से एक हजार की अधिक की बोली 28 लाख 51 हजार रुपया बोलकर लौरिया के रामबाबू प्रसाद ने अपने नाम कर लिया। इसी तरह से लौरिया हाट बाजार की बोली 5 लाख 28 हजार से शुरू होकर 5 लाख 29 हजार 4 सौ रुपया पर समाप्त हो गया। हाट बाजार टप्पू ठाकुर को मिला। विदित हो कि बीते 5 मार्च को भी 2025 व 2026 के लिए डाक हुआ था जिसमें वाहन पार्किंग का डाक 1 करोड़ 19 लाख 10 हजार रुपया का हुआ था। फैंसी मेले का डाक 30 लाख 47 हजार 630 का हुआ था। हाट बाजार का डाक 5 लाख 37 हजार रुपया का हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।