Vipraj Nigam on advantage playing at home in IPL what says DC spinner IPL 2025 आईपीएल में घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा? क्या बोले दिल्ली के स्पिनर विपराज निगम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vipraj Nigam on advantage playing at home in IPL what says DC spinner IPL 2025

आईपीएल में घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा? क्या बोले दिल्ली के स्पिनर विपराज निगम

  • दिल्ली कैपिटल्स के युवा ऑलराउंडर विपराज निगम का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग में टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने का ज्यादा फायदा नहीं मिलता।

भाषा लखनऊMon, 21 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
आईपीएल में घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा? क्या बोले दिल्ली के स्पिनर विपराज निगम

दिल्ली कैपिटल्स के युवा ऑलराउंडर विपराज निगम का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग में टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने का ज्यादा फायदा नहीं मिलता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों को मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर दबदबा बनाने में मुश्किल हो रही है। विपराज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली के मैच की पूर्व संध्या पर कहाकि आईपीएल में घरेलू परिस्थितियां बहुत फायदेमंद नहीं होती, लेकिन हां, आपको अंदाजा होता है कि किन चीजों पर विचार करना है। टीम के लिए ज्यादा फायदा नहीं है।

लखनऊ के अनुभव पर भरोसा
विपराज ने कहाकि आप मौसम, मैदान के आकार आदि से परिचित हैं लेकिन सभी टीमों की तैयारी एक जैसी होती है। उत्तर प्रदेश के इस 20 वर्षीय लेग स्पिनर को लखनऊ में खेलने के अपने पिछले अनुभव पर भरोसा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश टी20 लीग के दौरान सुपर जायंटस के खिलाफ मुकाबले में यहां खेला था। विपराज ने कहाकि यूपी टी20 लीग यहीं हुई थी इसलिए हमने यहां टी20 मैच खेले हैं। समीर और मुझे मैदान का अंदाजा है इसलिए हम उसी प्रक्रिया का पालन करने की कोशिश करेंगे जो हमने यूपी टी20 में की थी।

घरवालों के सामने होता है प्रेशर
गेंद के साथ दिल्ली कैपिटल्स के ढांचे में खुद को एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने वाले विपराज ने अपनी दोहरी जिम्मेदारी के बारे में बताया। उन्होंने कहाकि मैं खुद को एक ऑलराउंडर मानता हूं। मुझे गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देना है। परिवार और घरेलू दर्शकों के सामने खेलने पर विपराज ने कहाकि हां, सभी मैच में बहुत दबाव और घबराहट होती है। जब आप अपने परिवार और कोच के सामने खेलते हैं तो यह और भी बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें:काम न आई रसेल की मसल, GT ने तोड़ा दिल; घर में ही डूब गई KKR की लुटिया
ये भी पढ़ें:200 से अधिक स्ट्राइक रेट, अर्धशतकों की बौछार; IPL में किस-किसने किया है कारनामा

सीनियर्स ने की मदद
विपराज ने दिल्ली की टीम के सीनियर खिलाड़ियों को खुद को स्थापित करने में मदद करने का श्रेय दिया। उन्होंने कहाकि मुझे प्रत्येक मैच में सीनियर खिलाड़ियों से सलाह मिलती है। हमें सीनियर खिलाड़ियों से कुछ मदद मिलती है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले साल लखनऊ में थे और इस साल भी यहां हैं। हम अपनी टीम बैठक में उन पहलुओं पर बात करते हैं और उसके अनुसार योजना बनाते हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |