बाबा साहब की जयंती अवसर पर सेमिनार का आयोजन
Saharanpur News - नानौता में स्वतंत्रता के अमृत काल के अंतर्गत स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा, बुशरा और आकृति को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान...

नानौता। स्वतंत्रता के अमृत काल के अंतर्गत स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 15 दिवसीय कार्यक्रम योजना के तहत नोडल अधिकारी डा. इंदु के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा, बुशरा व आकृति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रविंद्र कुमार ने बाबा साहब के बारे में विचार प्रकट करते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज की दिशा और दशा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। इस अवसर पर डा. योगेंद्र कुमार डा. कुलदीप सिंह, डा. मनीष कुमार, डा. गरिमा चौधरी, डा. राजेश कुमार, डा. प्रमोद सिंह चौहान, डा. इंदू, डा. गौतम आनंद, रीना राय आर्य, विकास चंद शर्मा, ओमपाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।