Severe Heatwave Disrupts Daily Life in Rural Areas भीषण गर्मी से भरनो में जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर सन्नाटा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSevere Heatwave Disrupts Daily Life in Rural Areas

भीषण गर्मी से भरनो में जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर सन्नाटा

प्रखंड में तेज धूप और गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें सुनसान हैं और दुकानदार ग्राहक के न आने से चिंतित हैं। घरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाTue, 22 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी से भरनो में जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर सन्नाटा

भरनो। प्रखंड में तेज धूप और भीषण गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह से ही तापमान में बढ़ोतरी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें सुनसान नजर आने लगी हैं। अन्य दिनों की तुलना में चौक-चौराहों पर भी लोगों की उपस्थिति कम हो गई है, वहीं दुकानदार ग्राहक के न आने से चिंतित हैं।घर के पंखों से भी गर्म हवा ही मिल रही है। जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। इस तपती गर्मी के बीच ग्रामीणों के लिए पेड़ों की छांव और बागीचे थोड़ी राहत का माध्यम बने हुए हैं। हालांकि तेज धूप के बाद कभी-कभी मौसम में हल्का बदलाव दिखाई देता है और आसमान में काले बादल छा जाते हैं, जिससे मौसम सुहावना हो जाता है,लेकिन फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। प्रखंड का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। जिससे लोग गर्मी से बेहाल हैं और बाहर निकलने से बच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।