Awareness and Training Program for Nutrition Fortnight in Hajipur पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsAwareness and Training Program for Nutrition Fortnight in Hajipur

पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजितपोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजितपोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजितपोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 22 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि स्थानीय कृषि विज्ञान के तत्वावधान में 07 वां पोषण पखवाड़ा के लिए जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी। पोषण पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा। पखवाड़े के तहत सदर प्रखंड के सैदपुर रजौली गांव स्थत मॉडल आंगनबाडी केन्द्र में जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गृह वैज्ञानिक डॉ. कविता वर्मा ने पोषण पखवाड़ा उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका बढ़ावा देना है और विविधता को बढ़ावा देना है। वैज्ञानिक डॉ. कविता वर्मा ने महिलाओं को गर्मी के मौसम में पोषण वाटिका में लतेदार खीरा, ककरी, कद्दू, करैला का पौद्या सब्जी के लिए लगाने को लेकर प्रेरित करते हुए उसके महत्व को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को सब्जी के पौद्ये का वितरण किया और पोषण विविधता के विषय में जानकादी दी। कृषि अभियंत्रण के वैज्ञानिक कुमार नम्रता ने महिलाओं को मौसमी सब्जी जैसे टमाटर से जूस, सॉंस, केचअप बनाकर अपने परिवार में उपयोग करने और स्थानीय बाजार में बिक्री करने का सुझाव दी। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका, सेविकाओं ने भी भाग लिया। हाजीपुर-02-सदर प्रखंड के सैदपुर रजौली में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं के बीच सब्जी के पौद्ये का वितरण करते कृषि वैज्ञानिक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।