हरियाणा पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, व्यापारियों में रोष
Shamli News - नगर के सर्राफा व्यापारियों ने हरियाणा पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विरोध में, व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर कोतवाली में जाकर स्थानीय पुलिस से उत्पीड़न रोकने की मांग की। उनका कहना है कि...

नगर के सर्राफा व्यापारियों ने हरियाणा पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसी के विरोध में दर्जनों व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर कोतवाली में पहुंचे और स्थानीय पुलिस से उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की है। सोमवार शाम करीब चार बजे हरियाणा के पानीपत नंबर की एक बोलेरो गाड़ी चौक बाजार में पहुंची। गाड़ी में से चार जवान उतरकर पैदल ही सराफा बाजार पहुंचे। जवानों के हाथों में एक-47 राइफल थी। उनके पास न वर्दी थी और न ही स्थानीय पुलिस। संभवत: हरियाणा पुलिस थी। इसी को लेकर सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया तथा व्यापारी आपस में चर्चा करने लगे। बाजार में जवानों ने एक सर्राफा व्यापारी के बारे में पूछताछ की और वापस चले गए। बाद में व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोतवाली में हरियाणा पुलिस की आमद होने से इनकार कर दिया। बाद में दर्जनों व्यापारी सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट के साथ अपनी दुकानें बंद करके कोतवाली में पहुंच गए। व्यापारियों ने बताया कि एक दिन पूर्व पानीपत पुलिस ने आमद दर्ज करने के बाद बाजार से एक सर्राफा व्यापारी को उठाया था और अपने साथ पानीपत ले गई थी। लेकिन, रात में ही हरियाणा पुलिस ने व्यापारी को क्लीनचिट देते हुए छोड़ दिया था। सर्राफा व्यापारियों का आरोप है कि हरियाणा पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। बिना किसी दोष के ही हिरासत में लिया जाता है। व्यापारियों ने एसएसआई से मिलकर उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। वहीं, व्यापारियों ने यह भी चेताया कि यदि हरियाणा पुलिस के उत्पीड़न पर रोक नहीं लगी, तो दुकानें बंद करके चाबियां कोतवाली में दे देंगे। इस अवसर पर डिंपल, मनोज वर्मा, राहुल वर्मा, संजू वर्मा, अब्दुल समद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।