बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार दंपति से की एक लाख रुपए छिनतई
बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार महिला का किया पीछा बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार दंपति से की एक लाख रुपए छिनतईबाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार दंपति से की एक लाख रुपए...

हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर थाने क्षेत्र के पुरानी गंडक पुल के पास से सोमवार की दोपहर में स्कूटी सवार दंपति से बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग झपट्टा मारकर मौके से फरार हो गया। जिसमें एक लाख रुपए नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सर्विस से संबंधित कागजात एवं मोबाइल बैग में रखा हुआ था। झपट्टा मारने के बाद बाइक सवार अपराधी तेज गति से जौहरी बाजार की ओर भाग निकले। पीड़ित महिला जबतक शोर मचाती, तबतक अपराधी छिनतई करके आसानी से फरार हो चुके थे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में भागलपुर जिला निवासी सुबोध कुमार सिंह की पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार के पास किराए के मकान में रहते हैं। सोमवार की दोपहर को भारतीय स्टेट बैंक से एक लाख निकालकर हाजीपुर बाजार जा रही थी। इसी दौरान पुरानी गंडक पुल रोड के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आया और बैग को झपट्टा मार कर फरार हो गया। महिला ने बताया कि बैग में 1 लाख नगद रुपए के साथ कई महत्वपूर्ण कागजात थे। दूसरी ओर अपराधियों की पहेचान को लेकर पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।