IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After KKR vs GT Match 39 Sai Sudharsan Nicholas Pooran Jos Buttler Kohli साई सुदर्शन ने पूरन से छीनी IPL 2025 ऑरेंज कैप, बटलर ने कोहली को धकेला; पर्पल कैप साथी के पास, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After KKR vs GT Match 39 Sai Sudharsan Nicholas Pooran Jos Buttler Kohli

साई सुदर्शन ने पूरन से छीनी IPL 2025 ऑरेंज कैप, बटलर ने कोहली को धकेला; पर्पल कैप साथी के पास

  • IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के सिर ऑरेंज कैप सज गई है। उन्होंने निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छीनी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
साई सुदर्शन ने पूरन से छीनी IPL 2025 ऑरेंज कैप, बटलर ने कोहली को धकेला; पर्पल कैप साथी के पास

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में बदलाव का सिलसिला जारी है। गुजरात टाइटंस (जीटी) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के सिर अब ऑरेंज कैप सज गई है। शानदार फॉर्म में चल रहे सुदर्शन मौजूदा सीजन में 8 मैचों में 59.57 की औसत से 417 रन बना चुके हैं। वह 400 का आंकड़ा छूने वाले इकलौते प्लेयर हैं। उन्होंने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छीनी। सुदर्शन ने ईडन गार्डन्स में 36 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। यह उनका पांचवां अर्धशतक है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा पूरन दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए हैं। जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जीटी के जोस बटलर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। बटलर 8 मैचों में 345 रन बना चुके हैं। उनका औसत 69.00 का है। उन्होंने केकेआर के सामने 23 गेंदों में 8 चौकों के जरिए नाबाद 41 रन बनाए। बटलर ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर धकेल दिया है। मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए खेलने वाले सूर्या ने 8 मुकाबलों में 55.50 की औसत से 333 रन जोड़े हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज कोहली ने आठ मैचों में 64.40 की औसत से 322 रन जुटाए हैं।

ये भी पढ़ें:VIDEO: विराट कोहली के सामने ही रोने लगे मुशीर खान, आखिर क्यों हुए इतना इमोशनल?

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट

1. साई सुदर्शन - 417 रन

2. निकोलस पूरन - 368 रन

3. जोस बटलर - 345 रन

4. सूर्यकुमार यादव - 333 रन

5. विराट कोहली - 322 रन

ऑरेंज कैप ही नहीं फिलहाल पर्पल कैप भी जीटी के खिलाड़ी के पास है। गुजरात के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। वह आठ मैचों 14 शिकार कर चुके हैं। वह सोमवार को केकेआर के खिलाफ अपने विकेटों की संख्या में और इजाफा कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के स्पिनर कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के युवा स्पिनर नूर अहमद ने 8 मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए हैं। आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और एलएसजी के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के खाते में भी 8-8 मैचों में 12 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें:कुलदीप यादव ने सुनील नरेन से सीखा ये हुनर, बोले- अब लगता है कि वह बिल्कुल सही थे

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट

1. प्रसिद्ध कृष्णा - 14 विकेट

2. कुलदीप यादव - 12 विकेट

3. नूर अहमद - 12 विकेट

4. जोश हेजलवुड - 12 विकेट

5. शार्दुल ठाकुर - 12 विकेट