IPL 2025 Kuldeep Yadav learned This Thing From Sunil Narine Says Now I Realise he was absolutely right कुलदीप यादव ने सुनील नरेन से सीखा ये हुनर, खुद किया कबूल; बोले- अब लगता है कि वह बिल्कुल सही थे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Kuldeep Yadav learned This Thing From Sunil Narine Says Now I Realise he was absolutely right

कुलदीप यादव ने सुनील नरेन से सीखा ये हुनर, खुद किया कबूल; बोले- अब लगता है कि वह बिल्कुल सही थे

  • धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव ने सुनील नरेन से एक चीज का महत्व बखूबी सीखा है। उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान नरेन की तारीफ की है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
कुलदीप यादव ने सुनील नरेन से सीखा ये हुनर, खुद किया कबूल; बोले- अब लगता है कि वह बिल्कुल सही थे

भारत के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव ने आईपीएल 2025 के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन की शान में कसीदा पढ़ा है। कुलदीप ने नरेन से एक हुनर सीखा है। 30 वर्षीय कुलदीप ने कबूल किया कि नरेन ने 'लेंथ गेंदबाजी' करने का महत्व सिखाया, जिससे उन्हें और अधिक प्रभावी स्पिनर बनने में मदद मिली। कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा हैं। वहीं, 36 वर्षीय नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हैं। हालांकि, दोनों केकेआर के लिए लंबे समय तक साथ में खेल चुके हैं। कुलदीप हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम में थे।

कलाई के स्पिनर कुलदीप ने 'जियो हॉटस्टार' से कहा, ''एक गेंदबाज के रूप में आपको हावी होने का लक्ष्य रखना चाहिए। जसप्रीत बुमराह और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों ने लगातार ऐसा किया है। मैंने केकेआर में रहते हुए सुनील नरेन से बहुत कुछ सीखा। वह अपने समय से आगे थे। उन्होंने हमेशा लेंथ गेंदबाजी के महत्व पर जोर दिया।'' उन्होंने कहा, ''उस समय मुझे लगता था कि मैं केवल अपने कौशल पर भरोसा कर सकता हूं लेकिन अब मुझे लगता है कि वह बिल्कुल सही थे। चोट से वापसी के बाद से मैंने अपनी लेंथ पर बहुत ध्यान दिया है और इससे काफी फर्क पड़ा है।''

ये भी पढ़ें:कप्तान का मानना है...क्या डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनेंगे कुलदीप? खुद बताई दिल की बात

कुलदीप आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ डीसी की एक विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मुकाबले में दो शिकार किए थे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में शीर्ष आक्रामक बल्लेबाजों की मौजूदगी को देखते हुए आईपीएल में अच्छी इकोनामी रेट बनाए रखना बेहद मुश्किल है। बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, ''आईपीएल गेंदबाजों के लिए बहुत कठिन है - यह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है। आप विकेट ले सकते हैं लेकिन आप हमेशा छह या सात रन प्रति ओवर की इकोनामी रेट बनाए रखने की उम्मीद नहीं कर सकते। यह उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों की मौजूदगी में एक चुनौतीपूर्ण प्रारूप है।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |