DC vs RR Delhi Capitals beat Rajasthan Royals in super over in ipl 2025 Mitchell Starc sandeep sharma kl rahul 4 साल बाद हुआ IPL में सुपर ओवर, दिल्ली ने राजस्थान को थमाई हार; ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs RR Delhi Capitals beat Rajasthan Royals in super over in ipl 2025 Mitchell Starc sandeep sharma kl rahul

4 साल बाद हुआ IPL में सुपर ओवर, दिल्ली ने राजस्थान को थमाई हार; ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

  • दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को मात दी। राजस्थान रॉयल पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट गवां कर 11 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स महज चार गेंदों में 13 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
4 साल बाद हुआ IPL में सुपर ओवर, दिल्ली ने राजस्थान को थमाई हार; ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

आईपीएल 2025 के 32वें मैच में क्रिकेट फैंस को सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। बुधवार को दिल्ली कैपिल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी, इसके बाद सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को जीत के लिए 12 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली ने राहुल और स्टब्स की मदद से दो गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शिमरन हेटमायर और रियान पराग को सुपर ओवर में उतारा, दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की। राजस्थान की टीम सुपर ओवर में पांच गेंद ही खेल सकी। क्योंकि उसके दोनों विकेट गिर गए थे। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने सुपर ओवर किया। दिल्ली की ओर से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने बल्लेबाजी की। आईपीएल के इस सत्र में यह पहली बार है जब मैच में हार जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ है।

राजस्थान की टीम नहीं खेल सकी पूरा ओवर

पहली गेंद- सुपर ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर फायदा नहीं उठा सके और रन नहीं बना पाए।

दूसरी गेंद- मिचेल स्टार्क यार्कर को सही जगह नहीं डाल पाए और इसका फायदा उठाते हुए शिमरन हेटमायर ने चौका लगाया।

तीसरी गेंद- विस्फोटक बल्लेबाज हेटमायर तीसरी गेंद पर सिर्फ एक रन ही बना सके।

चौथी गेंद- मिचेल स्टार्क ने चौथी गेंद नो बॉल डाली, जिस पर रियान पराग ने चौका जड़ा।

चौथी गेंद- रियान पराग फ्री हिट पर शॉट नहीं लगा सके। गेंद विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल के पास गई। हेटमायर ने दौड़ लगाई लेकिन रियान क्रीज पर ही रह गए अंत में उन्होंने अपना विकेट रन आउट के रूप में गंवाया।

पांचवीं गेंद- हेटमायर ने दो रन चुराने का प्रयास किया लेकिन यशस्वी जायसवाल नॉन स्ट्राइक पर समय पर नहीं पहुंच सके और रन आउट हो गए।

ये भी पढ़ें:सैमसन को बैटिंग के दौरान क्या हुआ? DC vs RR मैच में अचानक छोड़ना पड़ा मैदान

दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर जीता

पहली गेंद- केएल राहुल ने पहली गेंद पर दो रन लिए।

दूसरी गेंद- राहुल ने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

तीसरी गेंद- राहुल ने तीसरी गेंद पर एक रन लिया। जिसके बाद दिल्ली को जीत के लिए अंतिम तीन गेंद पर 5 रन चाहिए।

चौथी गेंद- ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले आईपीएल 2021 में सुपर ओवर हुआ था, जहां पर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सुपर ओवर खेला गया था, जहां पर दिल्ली ने ही सुपर ओवर में बाजी मारी थी।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। संजू सैमसन के रिटायर हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रियान पराग (8) को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

यशस्वी-राणा ने लगाई फिफ्टी

संजू सैमसन ने दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए 19 गेंदों में (31) रन बनाए। 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने यशस्वी जायसवाल को आउटकर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। यशस्वी जायसवाल ने 37गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (51) रन बनाये। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने नीतीश राणा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। नीतीश राणा ने 28 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (51) रनों की पारी खेली।

मैच की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल 17 गेंदों में (26) हुये रनआउट, मैच हुआ टाई। शिमरॉन हेटमायर ने (नाबाद 15)रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राहुल-अभिषेक ने पारी को संभाला

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल की सलामी जोड़े ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने फ्रेजर-मक्गर्क (नौ) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर करुण नायर (शून्य) पर रनआउट हो गये। ऐसे संकट के समय केएल राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 13वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केएल राहुल को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया।

केएल राहुल ने 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (38) रन बनाये। अगले ही ओवर में वानिंदु हसरंगा ने अपना अर्धशतक बनाने जा रहे अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बना लिया। अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (49) रन बनाये। कप्तान अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली।

ट्रिस्टन स्टब्स 18 गेंदों में (34) रन बनाकर नाबाद रहे। आशुतोष शर्मा ने (नाबाद 15) रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिये। महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |