DC vs RR key Highlights 5 Players who ensured Delhi Capitals Win against Rajasthan in IPL 2025 Super Over Mitchell Starc ये हैं RR से 'सुपर जीत' छीनने वाले दिल्ली के 5 'शेर', मिचेल स्टार्क की दहाड़ थी सबसे घातक
Hindi Newsफोटोखेलये हैं RR से 'सुपर जीत' छीनने वाले दिल्ली के 5 'शेर', मिचेल स्टार्क की दहाड़ थी सबसे घातक

ये हैं RR से 'सुपर जीत' छीनने वाले दिल्ली के 5 'शेर', मिचेल स्टार्क की दहाड़ थी सबसे घातक

  • दिल्ली जीत की पटरी पर लौट आई है। डीसी ने रोमांचक मैच में राजस्थान को हराया। मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। जानिए, आरआर से 'सुपर जीत' छीनने वाले दिल्ली के 5 'शेर' कौन हैं?

Md.Akram Thu, 17 April 2025 12:53 AM
1/5

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आरआर के लिए काल साबित हुए। वह शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने जीत की ओर बढ़ रही राजस्थान टीम को हार थमाने में अहम भूमिका निभाई। आरआर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 31 रनों की जरूरत थी। ऐसे में 18वें ओवर में स्टार्क गेंदबाजी करने आए। उन्होंने सिर्फ 8 रन दिए और नीतीश राणा (51) को पवेलियन भेजकर डीसी की मैच में वापसी कराई। मोहित शर्मा ने 19वें ओवर में 14 रन खर्च किए। आरआर को अंतिम ओवर में 9 रनों की दरकार थी और स्टार्क उसकी राह का रोड़ा बन गए। ध्रुव जुरेल (26) और शिमरोन हेटमायर (नाबाद 15) 20वें ओवर में 8 रन ही जोड़ सके और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। डीसी के 188/5 के स्कोर के जवाब में आरआर ने चार विकेट गंवार 188 रन जुटाए। स्टार्क ने चार ओवरों में 36 रन दिए और एक विकेट चटकाया। वहीं, स्टार्क ने सुपर ओवर में भी बॉलिंग की। सुपर ओवर में हेटमायर और रियान पराग पांच गेंद ही खेल सके। दोनों रनआउट हुए। डीसी को सुपर ओवर में जीत के लिए 12 रन मिले थे।

2/5

केएल राहुल

विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने 32 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ तीससे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। राहुल ने सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी की। उन्होंने संदीप शर्मा के खिलाफ पहली गेंद पर डबल निकाला और फिर अगली गेंद पर चौका लगाकर डीसी से प्रेशर कम किया। उन्होंने तीसरी गेंद पर सिंगल लिया।

3/5

ट्रिस्टन स्टब्स

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर ट्रिस्टन स्टब्स ने भी दिल्ली के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरने के बाद 18 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। उनके बल्ले से भी दो चौके और दो सिक्स निकले। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 और आशुतोष शर्मा के साथ छठे विकेट के लिए 42 रनों की अटूट साझेदारी की। स्टब्स ने सुपर ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को जीत की दहलीज पार कराई।

4/5

अभिषेक पोरेल

दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने बनाए। उन्होंने 37 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रनों का योगदान दिया। उन्होंने टॉस गंवाने के बाद दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। पोरेल ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क (9) के साथ पहले विकेट के लिए 15 गेंदों में 34 रनों की पार्टनरशिप की। पोरेल 14वें ओवर में पवेलियन लौटे।

5/5

अक्षर पटेल

दिल्ली के कप्तान और ऑलरांउडर अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने दिल्ली की रनों की रफ्तार थमने के बाद 14 गेंदों 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और दो छक्के मारे। वह पोरेल के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए। तब डीसी का स्कोर 105/4 था। उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी भी और 23 रन देने के बाद रियान पराग (8) के रूप में एक विकेट हासिल किया। अक्षर की अगुवाई वाली दिल्ली 6 मैचों में पांच जीत के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। डीसी के खाते में फिलहाल 10 अंक हैं। दूसरी ओर, आरआर को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। आरआर चार अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है।