सेबी के आदेश पर जेनसोल के प्रमोटर्स अनमोल और पुनीत जग्गी ने दिया इस्तीफा
- Gensol Engineering News Updates: सोलर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर-निदेशक अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम सेबी के अंतरिम आदेश के बाद उठाया गया है।

Gensol Engineering News Updates: अहमदाबाद स्थित सोलर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर-निदेशक अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम सेबी के अंतरिम आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें उन पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें शेयर मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कंपनी ने बुधवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "सेबी के आदेश के अनुसार, अनमोल और पुनीत जग्गी अब जेनसोल में डायरेक्टर या की मैनेजेरियल पदों पर नहीं रहेंगे। वे तुरंत प्रभाव से कंपनी के मैनेजमेंट से हट गए हैं।"
ब्लूस्मार्ट पर भी मुसीबत, कैब बुकिंग में दिक्कत
ईटी के मुताबिक अनमोल जग्गी के लिए दोहरी मुसीबत आ गई है। उनके को-फाउंडेड राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्मार्ट ने भी अपने ऑपरेशन्स रोकने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को कई यूजर्स ने शिकायत की कि वे ऐप पर कैब बुक नहीं कर पा रहे हैं। ब्लूस्मार्ट ने हाल ही में $50 मिलियन (करीब 415 करोड़ रुपये) फंड जुटाने की कोशिश की थी, लेकिन जेनसोल से जुड़े विवादों के कारण यह डील फेल हो गई।
सेबी ने फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया
सेबी अब जेनसोल और उससे जुड़ी कंपनियों के फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की जांच के लिए एक फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त करेगा। इस जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या कंपनी के फंड्स का गलत इस्तेमाल हुआ है। सेबी ने कंपनी के शेयरों को स्प्लिट करने की योजना पर भी रोक लगा दी है।
जग्गी भाइयों ने महंगे फ्लैट और तोहफों पर रकम लुटाई
बाजार नियामक ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है कि अनमोल सिंह जग्गी ने कंपनी के कर्ज की रकम से गुरुग्राम में 42.94 करोड़ का एक महंगा अपार्टमेंट खरीदा। यह फ्लैट ‘द कैमेलियास’ नाम की एक पॉश सोसायटी में है।
10.36 लाख रुपये स्पा ट्रीटमेंट
आरोप है कि जग्गी ने यह रकम जेनसोल से गो-ऑटो प्राइवेट लिमिटेड से कैपब्रिज वेंचर्स को भेजी। इस उस रकम का इस्तेमाल भी महंगा अपार्टमेंट खरीदने के लिए किया। इतना ही नहीं निवेशकों की रकम से जग्गी ने 10.36 लाख रुपये स्पा ट्रीटमेंट भी लिया। उन्होंने 26 लाख रुपये का गोल्फ गियर भी खरीदा था।
ज्वेलरी पर 17.28 लाख रुपये खर्च
यही नहीं, जग्गी ने मेकमायट्रिप के जरिये निजी यात्राओं पर तीन लाख रुपये खर्च किए। यूएई दिरहम के लिए 1.86 करोड़ रुपये, महंगी घड़ियों और ज्वेलरी पर 17.28 लाख रुपये खर्च किए। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने के लिए 9.95 लाख रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा अनमोल जग्गी ने 2.98 करोड़ रुपये अपनी पत्नी मुग्धा कौर जग्गी और 6.20 करोड़ रुपये अपनी मां जस्मिंदर कौर के खाते में ट्रांसफर किए।