stock markets around the world scorched by us china tariff war gold at record high अमेरिका-चीन के टैरिफ वॉर में झुलसे दुनिया भर के शेयर बाजार, सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock markets around the world scorched by us china tariff war gold at record high

अमेरिका-चीन के टैरिफ वॉर में झुलसे दुनिया भर के शेयर बाजार, सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • Stock Market Today: अमेरिका-चीन के टैरिफ वॉर की आग में पूरी दुनिया के शेयर मार्केट झुलस रहे हैं। दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई, जबकि सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और डॉलर का सपोर्ट घटता जा रहा है।

Drigraj Madheshia रॉयटर्सThu, 17 April 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका-चीन के टैरिफ वॉर में झुलसे दुनिया भर के शेयर बाजार, सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Stock Market Today: अमेरिका-चीन के टैरिफ वॉर की आग में पूरी दुनिया के शेयर मार्केट झुलस रहे हैं। ट्रंप द्वारा चीन को चिप की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंधों और टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के चलते बुधवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई, जबकि सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और डॉलर का सपोर्ट घटता जा रहा है।

वाशिंगटन ने चीन को एनवीडिया के H20 और एएमडी के MI308 एआई चिप की बिक्री के लिए नए निर्यात लाइसेंस जरूरी कर दिया है। एनवीडिया ने कहा कि इससे उसे 5.5 अरब डॉलर का नुकसान होगा। इस अपडेट के बाद उसके शेयर लगभग 7% गिर गए। वैश्विक शेयरों के एमएससीआई सूचकांक में 1.5% की गिरावट आई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.7%, एसएंडपी 500 2.2%, और नैस्डैक कम्पोजिट 3.1% लुढ़क गया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने महत्वपूर्ण खनिजों के आयात पर नए टैरिफ की जांच का आदेश दिया है। चीन ने बोइंग विमानों की डिलीवरी रोकने का निर्देश दिया है।

यूरोप और एशिया में भी गिरावट

यूरोपीय शेयरों में गिरावट के साथ STOXX 600 0.2% नीचे रहा। चीन में प्रतिबंधों से टेक हार्डवेयर तक पहुंच को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप चीन के साथ व्यापार समझौते के लिए तैयार हैं, लेकिन पहल बीजिंग को करनी होगी। डब्ल्यूटीओ ने वैश्विक व्यापार विकास का पूर्वानुमान घटा दिया है, चेतावनी दी कि अमेरिकी टैरिफ से महामारी के बाद का सबसे बड़ा संकट आ सकता है।

ये भी पढ़ें:चीन पर अब लगेगा 245% टैरिफ, ड्रैगन पर और सख्त हो गए डोनाल्ड ट्रंप; वजह भी बताई

सोना चमका, ट्रेजरी यील्ड गिरे

अनिश्चितता के बीच सोना 3,339 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। एएनजेड बैंक ने सोने का लक्ष्य 2024 तक 3,600 डॉलर तय किया है। फेड के बयानों के बाद अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड गिरे, 10-वर्षीय यील्ड 4.283% पर आ गया। डॉलर इंडेक्स 0.7% गिरकर अप्रैल 2022 के बाद के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। बिटकॉइन 84,389 डॉलर पर 0.5% चढ़ा, लेकिन साल में अब तक 10% गिरावट बरकरार है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।