सिंदरी खाद कारखाने से अमोनिया गैस का रिसाव, दहशत
सिंदरी के एचयूआरएल प्लांट से बुधवार सुबह अमोनिया गैस का रिसाव हुआ, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। पांच किलोमीटर क्षेत्र में लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायत की। प्रबंधन ने रिसाव...

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी में बुधवार की सुबह आठ बजे अचानक एचयूआरएल के सिंदरी प्लांट से अमोनिया गैस के रिसाव से दहशत फैल गया। पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों पर इसका असर देखा गया। लोगों ने आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी की शिकायत की। हर्ल प्रबंधन को सूचना दी गई। दो घंटे के अंदर रिसाव बंद हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। उत्तर पश्चिम दिशा में असर ज्यादा देखने को मिला। कारण हवा उसी तरफ बह रही थी। सिंदरीवासियों में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। शुरू में तो लोग समझ नहीं पाए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, कांग्रेस नेता महेंद्र पांडेय समेत अन्य लोगों ने हर्ल प्रबंधन और जिला प्रशासन को अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना दी। लोगों ने हर्ल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि यह मामला गैस लीकेज का है। सुरक्षा संबंधी चूक है। भविष्य में इस तरह की घटना को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए। एचयूआरएल सिंदरी के एचआर हेड विक्रांत कुमार ने बताया कि हर्ल में 15 अप्रैल से दो सप्ताह का शटडाउन लिया गया है, जिससे प्लांट पूरी तरह बंद है। हो सकता है कि प्लांट मेंटेनेंस के कारण पाइप में मौजूद अमोनिया गैस हवा में फैल गई हो। इस कारण ऐसा हो रहा है। एचयूआरएल सिंदरी के बिजनेस यूनिट हेड गौतम मांजी ने बताया कि हर्ल के टेक्निकल सेल ने अमोनिया गैस के रिसाव की जांच की। उन्होंने बताया कि जब प्लांट चालू रहता है, तब फ्लेयर से अतिरिक्त गैस हवा में जल जाती है, परंतु शटडाउन के कारण प्लांट बंद था, इसलिए संभावना है कि पाइपलाइन की गैस का हवा के साथ मिलकर रिसाव हुआ हो। अमोनिया गैस के रिसाव की मात्रा कम थी और अब उसपर नियंत्रण कर लिया गया है, इसलिए चिंता की कोई जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।