वारंटियों की तलाश में रातभर चली छापेमारी, 124 गिरफ्तार
धनबाद जिले में मंगलवार की रात पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस विशेष अभियान में 124 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 63 लोगों ने जमानत के कागजात दिखाकर रिहाई पाई। बाकी...

धनबाद। धनबाद जिले के अलग-अलग थानों के वारंटियों के खिलाफ मंगलवार को रातभर छापेमारी अभियान चलाया गया। स्पेशल अभियान के तहत जिले की पुलिस ने 124 वारंटियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए 63 लोगों ने जमानत के कागजात दिखा कर पुलिस से मुक्ति पाई। बाकी लोगों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। मंगलवार की रात धनबाद जिले में पुलिस ने चौतरफा चुस्ती दिखाई। एक ओर शहर के होटलों की जांच हुई, वहीं सड़क पर औचक जांच अभियान भी चलाया गया। थाना और ओपी स्तर पर अलग-अलग टीम बना कर सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में वारंटियों की धर-पकड़ अभियान चलाया गया। धनबाद थाना क्षेत्र के 13 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।