Jharkhand Government Announces Insurance and Pension Benefits for Artists हिन्दुस्तान ने कलाकारों की समस्या उठाई तो सरकार ने की पहल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Government Announces Insurance and Pension Benefits for Artists

हिन्दुस्तान ने कलाकारों की समस्या उठाई तो सरकार ने की पहल

झारखंड सरकार ने रंगमंचकर्मियों के लिए बीमा योजना और पेंशन की सुविधा देने की घोषणा की है। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। कलाकारों को पांच लाख रुपए तक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 April 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान ने कलाकारों की समस्या उठाई तो सरकार ने की पहल

धनबाद, विशेष संवाददाता। कला को अपनी साधना, तपस्या और ध्येय मानने वाले रंगमंचकर्मी बेहद खुश है। हों भी क्यों नहीं? लंबे समय के बाद राज्य सरकार ने रंगमंच कर्मियों की बात सुनी हैं। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कलाकारों (रंगमंच कर्मियों) को भी बीमा योजना का लाभ देने की बात कही। वकीलों की तर्ज पर कलाकारों को भी पांच लाख रुपए तक की बीमा योजना की सुविधा दी जाएगी। कलाकारों को मिलने वाली पेंशन योजना का सरलीकरण भी होगा। राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय गया। कलाकार लंबे समय से बीमा सुविधा और पेंशन की योजना के सरलीकरण की मांग कर रहे थे। सरकार ने इस दिशा में पहल की। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने कलाकारों की स्थितियों के बारे में खबर प्रकाशित की थी। कलाकारों ने अपनी समस्याएं बताई थीं तथा सरकार से सुविधा की मांग की। हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर पर राज्य सरकार ने संज्ञान लिया और कलाकारों को सुविधा देने की घोषणा की। स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ 60 वर्ष पूरे होने पर कलाकारों को मिलने वाली पेंशन योजना के सरलीकरण की बात भी कही गई। सरकार की पहल का धनबाद के कलाकारों ने स्वागत किया। साथ ही इसके लिए हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद दिया है।

हिन्दुस्तान अखबार ने रंगमंच दिवस (तीन अप्रैल) को कलाकारों की समस्याओं से संबंधित खबर प्रकाशित की थी। इसमें कलाकारों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा। कलाकारों ने जिला प्रशासन और सरकार से सुविधा बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि कलाकारों की बेहतरी के लिए सरकार और प्रशासन प्रयास करे। स्थानीय स्तर भी कलाकारों ने संरक्षण की मांग की थी।

पोर्टल का होगा सरलीकरण: पेंशन की जटिल प्रक्रिया के कारण पेंशन की अनुशंसा करने में होने वाली देरी के लिए पोर्टल बनाने की बात कही गई। इसपर कलाकार आवेदन करेंगे और जांच के बाद उन्हें निर्धारित चार हजार रुपए पेंशन मिलेगी। बताया गया कि वकीलों की तर्ज पर कलाकारों को भी पांच लाख की बीमा योजना के दायरे में सरकार लाने की तैयारी में है।

कलाकार बोले, सरकार यदि उनके बारे में सोच रही है तो यह सुखद है। कला के जरिए झारखंड की परंपरा को वैश्विक मंच तक ले जाने वाले कलाकार आज हाशिए पर हैं। पेंशन मिलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी। युवा कलाकारों ने कहा कि बीमा योजना में उन्हें शामिल किया गया तो यह कला को समृद्ध करने का निर्णय होगा।

कलाकार बोले : धन्यवाद हिन्दुस्तान

कलाकारों ने हिन्दुस्तान को उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने के लिए धन्यवाद दिया। रंगकर्मी आरके श्रीवास्तव, शैव्या सहाय, अक्षत कुमार, रीना सहाय ने कहा कि हिन्दुस्तान ने हमारी समस्याओं को प्रमुखता दी। पेंशन और बीमा की मांग काफी समय से कर रहे थे। पेंशन योजना तो शुरू की गई, लेकिन इसका लाभ कलाकारों को मिल नहीं रहा था। सरकार को चाहिए कि योजना सरलीकरण कर कलाकारों को योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित अभी भी करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।