Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTiger s Disturbing Encounter with Dead Python Goes Viral in Pilibhit Tiger Reserve
मृत अजगर के इर्दगिर्द घूमने के बाद बाघ बेचैन, वीडियो वायरल
Pilibhit News - पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बाघ एक मृत अजगर के पास असहज दिख रहा है। बाघ ने अजगर के कुछ हिस्से को मुंह से छुआ और घास खाने लगा। इसके बाद वह अजगर के आसपास घूमता और उसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 18 April 2025 02:36 AM

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में गुरुवार को एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ। इसमें मृत पड़े अजगर का कुछ हिस्सा मुंह को लगाने के बाद बाघ बेचैन हो गया। असहज हुआ बाघ घास को खाते दिखा। यही नहीं अजगर के आसपास घूमने और उसके पास के हिस्से को सूंघने के बाद बाघ दूसरे किनारे पर चला गया। इससे अहसज बाघ वीडियो में एक किनारे बेचैन मुद्रा में देखा गया है। वायरल वीडियो की जानकारी के बाद डीएफओ मनीष सिंह ने संबंधित क्षेत्र में निगरानी बढ़ाते हुए कैमरे लगवाए हैं ताकि बाघ पर नजर रखी जा सके। बताया गया है कि वीडियो नहर पटरी के पास का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।