Thakurganj Road Reconstruction Demand Met Minister Assures Quick Start चुरली हाट-खोरीबाड़ी सड़क का पुनर्निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThakurganj Road Reconstruction Demand Met Minister Assures Quick Start

चुरली हाट-खोरीबाड़ी सड़क का पुनर्निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

ठाकुरगंज में एनएच 327 ई फोर लेन से चुरली हाट होकर बंगाल के खोरीबाड़ी तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की मांग पूरी होने वाली है। भाजपा प्रवक्ता कौशल किशोर यादव ने बताया कि मंत्री अशोक चौधरी ने जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 18 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
चुरली हाट-खोरीबाड़ी सड़क का पुनर्निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। गुरुवार को एनएच 327 ई फोर लेन से पीपरीथान होते हुए चुरली हाट होकर बंगाल के खोरीबाड़ी तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने वाली है। इस बात की जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता कौशल किशोर यादव ने गुरुवार को चुरली के बादल चौक में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर वे उनके साथ भाजपा के जिला प्रवक्ता अरुण सिंह, अजय कुमार राय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल से मिले। उन्होंने बताया कि वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की पहल पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से मिले और आवेदन देकर सड़क निर्माण का मांग की। मंत्री श्री चौधरी ने सड़क पुनर्निर्माण कार्य जल्द शुरु होने का आश्वासन दिया। बता दें कि सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का गवाह बन सकता है। इस सड़क की जर्जर अवस्था से आम लोग परेशान हैं। ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की यह सड़क जो एनएच 327 ई फोर लेन से चुरली हाट होते हुए कुकुरबाघी पंचायत, पथरिया पंचायत आदि दर्जनों गांव के साथ इसी सड़क होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चुरली शाखा, आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि पावर हाउस आदि मुख्य जगहों पर इसी सड़क के माध्यम से आना जाना होता है। इसके बावजूद सड़क की स्थिति बदतर है। यह सड़क प्रखंड के तीन पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इसी सड़क से बेसरबाटी पंचायत के पंचायत राज भवन, पावर हाउस , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि जाने का मुख्य मार्ग है। इसके बावजूद भी इस सड़क की स्थिति से आमजन बुरी तरह प्रभावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।