चैंबर कार्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला 22 अप्रैल से
भागलपुर में चैंबर कार्यालय में हुई बैठक में व्यापारियों की जीएसटी संबंधित परेशानियों पर चर्चा की गई। चैंबर अध्यक्ष ने 22 से 24 अप्रैल तक जीएसटी कार्यशाला का आयोजन करने की घोषणा की, जहां प्रमुख...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चैंबर कार्यालय में गुरुवार को बैठक चैंबर अध्यक्ष शरद कुमार सालारपुरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चैंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने शहर के व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित आ रही परेशानियों पर चर्चा की। चैंबर अध्यक्ष ³ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 3:00 बजे से 5:00 बजे तक चैंबर कार्यालय में तीन दिवसीय जीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में शहर के प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स प्रैक्टिशनर्स के सहयोग से जीएसटी से जुड़ी समस्याओं का निःशुल्क समाधान परामर्श दिया जाएगा। मौके पर प्रदीप जालान, सीए निलेश अग्रवाल, पीआरओ उज्जैन कुमार मालू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।