अधिकारियों के समक्ष रखीं समस्याएं, निस्तारण की मांग
Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत में किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने जन समस्याओं को रखा। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 5 मई को सभी तहसीलों में प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।...

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत में किसानों ने विभिन्न जन समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखकर उनके निराकरण की मांग की। चेतावनी दी गई की यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया जाता तो 5 मई को जनपद की सभी तहसीलों में किसान प्रदर्शन करेंगे। नजीबाबाद तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी ने किसानों के बीच पहुंच ज्ञापन लिया। मंडी समिति परिसर में हुई पंचायत में यह मांग रखी गई कि गांव असगरपुर में शराब की दुकान नहीं खोली जाए। गांव प्रधान पति हिमांशु राजपूत के उत्पीड़न की कड़ी निंदा की गई। कल्हेड़ी-किरतपुर-स्वाहेड़ी मेडिकल कॉलेज की सर्विस रोड का शीघ्र निर्माण कराया जाए। जहरीले पशु आहार की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। शिक्षा क्षेत्र में निजी विद्यालयों की मनमानी फीस पर लगाम लगाने की मांग।
दिंगबर सिंह, जिलाध्यक्ष नितिन कुमार सिरोही, अतुल कुमार, नितेंद्र प्रधान, अरविंद राजपूत, राकेश प्रधान, सुरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, सरदार इकबाल सिंह, चौधरी बलराम सिंह, ठाकुर गजेंद्र सिंह, सुखजिंदर सिंह गोल्डी, सैंपल सिंह, उत्तम कुमार, प्रशांत कुमार, सरदार दर्शन सिंह फौजी, रविंद्र राठी, दुष्यंत कुमार राणा, अजय कुमार, तेजवीर सिंह, अंकित कुमार,नवल, ब्रजेश, मुकुल जी, यशवंत जी,उदयवीर सिंह, महबूब प्रधान, मोहम्मद अजमाईनप्रधान,सतपाल सिंह, मनोज राजपूत, नंदिनी राजपूत,हितेष, विनोद चौहान,भोपाल सिंह राठी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व किसान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।