खेत में किसान पर गुलदार ने किया हमला
Bijnor News - गुरुवार को ग्राम मीरापुर में खेत में गेहूं काट रहे किसान सुनील कुमार पर एक गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले में सुनील को गंभीर चोटें आईं। वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का...

क्षेत्र में बढ़ रहे गुलदारों के हमले के बीच गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गुरुवार सुबह खेत से गेहूं काट रहे किसान सुनील कुमार (38 वर्ष) पर अचानक एक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले से खेत में काम कर रहे अन्य किसानों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि सुनील के चेहरे, हाथ और पैर पर गुलदार के गंभीर पंजे लगने से चोटे आई हैं। गुलदार के हमला करने के बाद सुनील कुमार ने शोर मचाया। जिस पर आसपास खेतों में कटाई कर रहे हैं और पानी दे रहे किसान उसे दिशा में दौड़े और भीड़ को आता देख गुलदार में खेत में जा छिपा। गुलदार के हमले से घायल सुनील को सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकेट का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार कां आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है परंतु वन विभाग की टीम गुलदारो को पकड़ने के लिए समुचित पिंजरे नहीं लग रही है। जिससे किसानों में डर व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।