कौआकोह के महादलित टोला पहुंचे बीडीओ, महादलितों की सुनी समस्याएं
सिकटी प्रखंड मुख्यालय में 19 अप्रैल से शुरू होगा विशेष कैंप सिकटी। एक

सिकटी प्रखंड मुख्यालय में 19 अप्रैल से शुरू होगा विशेष कैंप सिकटी। एक संवाददाता
सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कौआकोह पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 एवं 12 महादलित मोहल्ले में बीडीओ परवेज आलम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम पहुंचकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान इन महादलितों की समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिलाया। बीडीओ ने इन वार्डो में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस संबंध में जानकारी देते बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाले 22 योजनाओं से संबंधित लाभ की जानकारी दी गयी है। इन लाभुकों को योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा। इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सिकटी प्रखंड मुख्यालय मे कैंप का शुभारंभ 19 अप्रैल से होगा। इसमें योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं से वंचित परिवार को लाभान्वित किया जाएगा। पंचायत वार रोस्टर तैयार लोगों को सुविधा का लाभ देने के लिए इसके लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही जिन परिवारों को आवास, जन्म मृत्यु निबंधन, स्कूलों में नामांकन, आधार कार्ड का निर्माण, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि से संबंधित लाभ दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।