BJP AIADMK alliance in Tamil Nadu Palaniswami says Amit Shah did not mean coalition government अमित शाह ने नहीं कहा कि गठबंधन की सरकार बनेगी, पलानीस्वामी ने भाजपा को दिया बड़ा झटका, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़BJP AIADMK alliance in Tamil Nadu Palaniswami says Amit Shah did not mean coalition government

अमित शाह ने नहीं कहा कि गठबंधन की सरकार बनेगी, पलानीस्वामी ने भाजपा को दिया बड़ा झटका

  • अमित शाह ने पिछले सप्ताह ही चेन्नई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में AIADMK साथ गठबंधन की घोषणा की थी। अमित शाह ने कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और तमिलनाडु में पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

Jagriti Kumari भाषा, चेन्नईWed, 16 April 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
अमित शाह ने नहीं कहा कि गठबंधन की सरकार बनेगी, पलानीस्वामी ने भाजपा को दिया बड़ा झटका

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी और AIADMK के बीच गठबंधन होने की खबर आने के एक सप्ताह बाद ही पलानीस्वामी ने भाजपा को बड़ा झटका दे दिया है। ऑल इंडिया द्रविड़ मनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने बुधवार को इस संभावना से इनकार किया कि अगर उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन 2026 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करती है तो राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी।

पलानीस्वामी ने बुधवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन सरकार बनेगी। पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘उन्होंने गठबंधन सरकार के बारे में नहीं कहा।’’ पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि मीडिया ने प्रासंगिक मुद्दे को गलत समझा है जो मीडिया की चाल है। पलानीस्वामी ने कहा है कि मीडिया को इस तरह की भ्रामक खबरें नहीं चलानी चाहिए।

पलानीस्वामी ने कहा- मामला स्पष्ट है

इस दौरान पलानीस्वामी ने कहा कि शाह ने 11 अप्रैल घोषणा की थी कि अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन चुनाव जीतेगा और सरकार बनेगी। हालांकि पलानीस्वामी के मुताबिक इसका मतलब ये नहीं है कि सरकार गठबंधन की होगी। पलानीस्वामी ने गठबंधन के चुनाव जीतने पर भाजपा के साथ सत्ता साझा करने की गुंजाइश से इनकार किया है। अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ने कहा कि शाह ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और तमिलनाडु के मामले में इसकी कमान उनके हाथ में होगी। उन्होंने कहा, ‘‘आपको समझना चाहिए, मामला स्पष्ट है।’’

ये भी पढ़ें:भाजपा और AIADMK के साथ आने से राज्यसभा में बदल गया गणित, विपक्ष को कितना घाटा
ये भी पढ़ें:BJP का एक तीर से दो निशाना, AIADMK से दोस्ती के मायने क्या; कितना हिट गेमप्लान?
ये भी पढ़ें:BJP और AIADMK के बीच गठबंधन, तमिलनाडु में मिलकर लड़ेंगे चुनाव; शाह का ऐलान

भाजपा की प्रतिक्रिया

वहीं पलानीस्वामी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु के अध्यक्ष नयनार नागेंद्रन ने कहा कि अमित शाह और पलानीस्वामी मिलकर इस मामले पर फैसला लेंगे और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन को मजबूत करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा बातचीत की गई थी। बता दें कि तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और अन्नाद्रमुक ने हमेशा चुनावी गठबंधन किये हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने सहयोगियों के साथ सत्ता साझा नहीं की है।