तेलंगाना : सुरंग में खोज अभियान चलाने के लिए समिति गठित
तेलंगाना सरकार ने श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर में लापता छह लोगों को निकालने के लिए एक तकनीकी समिति बनाई है। 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से आठ लोग फंस गए थे, जिनमें से दो शव बरामद किए गए हैं।...

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना सरकार ने बुधवार को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (एसएलबीसी सुरंग) में लापता छह लोगों को निकालने हेतु खोज अभियान चलाने के लिए एक तकनीकी समिति बनाई। यह नागरकुरनूल जिले में महत्वपूर्ण क्षेत्र में है, जहां वे संभवतः कीचड़ में दबे हुए हैं। इस समिति में एनडीआरएफ, राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों सहित विशेषज्ञ एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि 22 फरवरी को एसएलबीसी परियोजना सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से इंजीनियरों और मजदूरों सहित कुल आठ व्यक्ति फंस गए थे। अब तक सुरंग के मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं।
विशेष मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन) अरविंद कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने 24 मार्च की बैठक में लापता लोगों का पता लगाने का निर्देश दिया। जीएसआई ने उस क्षेत्र में चट्टान की कमजोर स्थिति के कारण प्रवेश न करने की सलाह दी। यह सुझाव दिया कि विभिन्न संभावित विकल्पों की जांच करने के लिए विशेषज्ञ एजेंसियों की एक तकनीकी समिति गठित की जाए।
पिछले 55 दिनों के निरंतर प्रयासों से यह सुनिश्चित हुआ है कि विघटित टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) से अंतिम 50 मीटर तक मलबा और धातु साफ हो गया है। इस प्रक्रिया में 800 टन से अधिक धातु और बहुत बड़ी मात्रा में मलबा निकाला गया है। हालांकि, सुरंग के अंत के करीब होने के कारण अंतिम खंड बेहद कमजोर है। तकनीकी समिति विशेष रूप से अंतिम 50 मीटर के महत्वपूर्ण क्षेत्र में बचाव प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी रूप से व्यवहार्य और सुरक्षित तरीके पर विचार करेगी। ताकि शेष छह लापता श्रमिकों के शवों को निकाला जा सके और समयबद्ध तरीके से उनके परिवारों को सौंपा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।