Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCelebration of Khwaja Garib Nawaz and Eid Milad-un-Nabi in Ambedkarnagar
ईद मिलादुन्नबी 20 को
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में बज्मे फैजाने हक्कानी के तत्वावधान में 20 अप्रैल को टांडा के सकरावल पूरब में जश्न ख्वाजा गरीब नवाज और ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मो.सईद नूरानी और...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 17 April 2025 12:05 AM

अम्बेडकरनगर। बज्मे फैजाने हक्कानी के तत्वावधान में टांडा के सकरावल पूरब में 20 अप्रैल की रात्रि जश्न ख्वाजा गरीब नवाज और ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया है। सैयद अनीस अशरफ के संरक्षण, कारी जमाल अशरफ निजामी की निगरानी, हाफिज मोहम्मद हामिद की अध्यक्षता तथा शरीफुल हक सुब्हानी के संचालन में कार्यक्रम का आयोजन होगा। संयोजक मेराज आलम ने बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में मो.सईद नूरानी सुल्तानपुर व बतौर विशिष्ट अतिथि सै.अजीज अशरफ शिरकत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।