सेविकाओं को सुरक्षा बीमा योजना कराने में सहयोग करें बैंक: बीडीओ
लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या दो--16 अप्रैल सेविकाओं को सुरक्षा बीमा योजना कराने

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक प्रखंड विकास अधिकारी संग्राम मुर्मू के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सेविका को सुरक्षा बीमा योजना कराने में सहयोग करने पर जोर देते हुए बैंकों में अब तक प्रेषित किए गए लंबित केसीसी ऋण आवेदन पत्रों को लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति और वितरण करने का निर्देश दिया गया। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण योजना संबंधित चर्चा उपस्थित बैंक प्रबंधक के साथ किया गया। इसके अलावे क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो बढ़ाने पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श हुआ। बैंकों को प्रशासनिक कार्यालय के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श के दौरान प्रखंड विकास अधिकारी संग्राम मुर्मू ने कहा कि सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजना चला कर बैंक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य सौंपा गया है। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधक से कहा कि प्रखंड के संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार की महत्वकांक्षी योजना को सफल व निर्वाहन को लेकर दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। सेविका का सुरक्षा बीमा का आवेदन हम उसको क्रियान्वयन कराते हुए लाभ दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।