671 पीएम आवास योजना का मिला नया लक्ष्य
सिंघिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2024-25 के लिए 671 लाभुकों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य दिया गया है। यह लक्ष्य तीसरी बार मिला है। सभी लाभुकों को 24 अप्रैल को पीएम मोदी द्वारा...

सिंघिया। प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 का फिर 671 लाभुकों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य दिया गया है। यह लक्ष्य उक्त वित्तीय वर्ष में तीसरी बार मिला है।इससे पूर्व दो बार में कुल 1812 का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य मिलते ही योग्य लाभुकों को योजना मद की राशि देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस मिशन के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र ही शत प्रतिशत लाभुकों को आवास की स्वीकृति प्रक्रिया पूरा कर लेना है। स्वीकृत सभी लाभुकों को 24 अप्रैल को एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त योजना की प्रथम किस्त जारी करेंगे। किस्त जारी होने की तारीख से 100 दिनों के अंदर सभी लाभूकों को आवास पूर्ण कराया जाना है। प्रखंड में मिले नये लक्ष्य के आलोक में पंचायतवार लक्ष्य के मुताबिक माहे पंचायत में 362, जहांगीरपुर में 176, लिलहौल में 33 ,कुंडल एक में 100 लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।शेष पंचायतों में प्रतिक्षा सूची में शामिल शत प्रतिशत लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार प्रतिक्षा सूची से चयनित सभी लाभुकों का आधार संख्या, बैंक खाता, मनरेगा जाब कार्ड संकलन कर निबंधन के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विदित हो कि पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2018- 2019 में ही सर्वेक्षण कर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पक्के मकान आवंटन के लिए योग्य गरीब परिवारों का चयन किया गया था। जिनमें कुछ को पिछले तीन-चार साल पहले आवास दिया गया। शेष करीब 25 सौ लाभुकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया था। जिसमें से अब मिले लक्ष्य से शत प्रतिशत लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल जाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।