बेलवा में शिव प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से हुई संपन्न
गौनाहा प्रखंड के बेलवा गांव में श्री 108 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का धूमधाम से समापन हुआ। ओम नम: शिवाय के जयकारों के बीच महायज्ञ और मंदिर जीर्णोद्धार का आयोजन किया गया। राकेश राव और...

जमुनिया, एक संवाददाता। गौनाहा प्रखंड के बेलवा गांव में चल रहे श्री 108 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का धूमधाम से समापन हुआ।चारों तरफ ओम नम: शिवाय के जयकारा लगते रहे। यह क्षेत्र का सबसे सुप्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर का जीर्णोद्धार भूमि दाता स्वर्गीय मलिक राय व स्वर्गीय बिरींची राय की स्मृति में बिरींची राय की पत्नी उर्मिला देवी के द्वारा कराया गया। महायज्ञ से लेकर मंदिर जीर्णोद्धार की सभी व्यवस्था राकेश राव और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। मंदिर में रुद्राभिषेक राकेश राव और उनकी पत्नी मनीषा देवी द्वारा किया गया। मुख्य यजमान नंदलाल सिंह व उनकी पत्नी हिरामुनी देवी रहे। आचार्य उमेश त्रिपाठी ने बताया कि शिव की भक्ति से जीवन में सुख की प्राप्ति होती है। मंदिर काफी पुराना है। मन से विनती करने वाले हर श्रद्धालु की इच्छा पूरी होती है। इस मौके पर सुधांशु कुमार, हिमांषु कुमार, मोनू कुमार, लालू सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त श्रद्धालु उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।