दामोवृति चंवर में 250 लीटर चुलाई शराब बरामद
हरसिद्धि के दामोवृति चंवर में पुलिस ने छापेमारी कर 250 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण और तीन एलपीजी गैस सिलेंडर भी जब्त किए। मौके पर हजारों लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया...

हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के दामोवृति चंवर में पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी चुलाई शराब को बरामद किया। पुलिस ने करीब 250 लीटर चुलाई शराब जब्त की । शराब बनाने के उपकरण और तीन एलपीजी गैस सिलेंडर भी बरामद किए गए। पुलिस ने अर्द्ध नर्मिति करीब हजारों सौ लीटर चुलाई शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया। पुलिस को आता देख शराब कारोबारी नदी में कूदकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने बताया कि फरार कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शराब कारोबारी को चन्हिति कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, दरोगा रवि शंकर कुमार, उमेश पासवान, चौकीदार तफसीर आलम, दफादार राजेश्वर गिरि सहित पुलिस बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।