Fifth Sankirtan Celebration by Shri Shyam Seva Mandal at Charadih Durga Decor श्री श्याम सेवा मंडल के पांचवे संकीर्तन में श्रद्धालु भजनों पर झूमे , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFifth Sankirtan Celebration by Shri Shyam Seva Mandal at Charadih Durga Decor

श्री श्याम सेवा मंडल के पांचवे संकीर्तन में श्रद्धालु भजनों पर झूमे

श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा सामंता कैंपस चाराडीह में पांचवां संकीर्तन आयोजित किया गया। इसमें बाबा श्याम का दरबार सजाया गया और भव्य श्रृंगार किया गया। यजमान यश अक्षय बसंत और पूजा गौतम पांडेय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 17 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
श्री श्याम सेवा मंडल के पांचवे संकीर्तन में श्रद्धालु भजनों पर झूमे

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सामंता कैंपस चाराडीह दुर्गा डेकॉर परिसर में श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा पांचवां संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें बाबा श्याम का भव्य दरबार, मनोरम श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग अर्पण,दरबार की साज-सजा और बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। बतौर यजमान यश अक्षय बसंत शामिल हुए, जबकि पूजा- अर्चना गौतम पांडेय ने कराई। दरबार में ज्योत चढ़ाने वालों की लंबी कतार लगी रही। मंडल अध्यक्ष जोशी कुमार ने बताया कि श्री श्याम सेवा मंडल की स्थापना ही श्याम बाबा का प्रचार-प्रसार और घर-घर ज्योत जलाने के उद्देश्य से किया गया है। कीर्तन की शुरुआत सत्यम कुमार ने गणेश वंदना आओ अंगना पधारों श्री गणेश जी के साथ हुई। इसके बाद भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें धीरज पांडेय ,आराध्या सिन्हा, पंकज केशरी, सत्यम सुरेश यादव ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोहा। अतिथि गायक हरियाणा जींद के अमित ढुल ने अपनी गायकी से उपस्थित श्रद्धालुओं के अंदर जोश भरा। कीर्तन में महाप्रसाद श्रद्धालु भक्तों ने ग्रहण किया। कार्यक्रम आयोजन में मंडल के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही। मौके पर संजय अग्रवाल, प्रदीप केडिया, यश बसंत, एनसीसी बटालियन के सीओ ले कर्नल विजय कुमार, गिरधारी, सोमानी, दीपक बसंत, मिलन बसंत, टीकु पुजारा, बृज मोहन समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।