स्टेशन रोड से महाराणा चौक तक चला अतिक्रमण अभियान कई बाइक व टोटो जब्त
झुमरी तिलैया में अतिक्रमण हटाने और नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से खड़ी बाइकों और टोटो को जब्त किया गया। प्रशासन ने चेतावनी...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत स्टेशन रोड से की गई, जो महाराणा प्रताप चौक तक चला। इस दौरान नगर परिषद, अंचल प्रशासन और सफाई विभाग भी शामिल थे। अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी दो दर्जन से अधिक बाइक का चोक जब्त कर उन्हें नगर परिषद कार्यालय भेजा गया। अब वाहन मालिकों को जुर्माना भरने के बाद ही अपने वाहन वापस मिलेंगे। पांच टोटो को जब्त कर भेजा गया थाना
जहां-तहां अनियमित तरीके से खड़े टोटो चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई हुई। पांच टोटो को जप्त कर स्थानीय थाना भेजा गया, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
होंडा शोरूम के बाहर खड़ी बाइकें भी जब्त
होंडा शोरूम के बाहर खड़ी कई बाइक का चोक भी जब्त किया गया। शोरूम प्रबंधक को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा ऐसी स्थिति पाई गई तो प्रतिष्ठान पर जुर्माना लगाकर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
ओवरब्रिज पर खड़े चारपहिया वाहनों पर भी कार्रवाई
ओवरब्रिज पर खड़े चारपहिया वाहनों की सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को भेजी गई है, ताकि नियमानुसार उन पर जुर्माना लगाया जा सके।
अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का निर्देश
स्टेशन रोड से झंडा चौक तक रास्ते में जहां-तहां बनी अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का निर्देश अंचलाधिकारी हलधर कुमार सेठी को दिया गया।
कचरा फैलाने और नाली का पानी बहाने पर फटकार
बिग बाजार के प्रबंधक को सड़क पर कचरा फेंकने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने जमकर फटकार लगाई। वहीं वंदना स्वीट्स के समीप बहते नाले के पानी को लेकर अशोक राणा पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया।कन्हैया स्वीट्स के बगल नाली पर अतिक्रमण कर लगाई गई 7-8 अस्थायी दुकानों को लेकर एसडीओ नाराज दिखीं। दुकानदारों को तुरंत हटाकर अशोका होटल के पीछे स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया।
चांडक कैंपस के पास बनेंगे दो पार्किंग जोन
चांडक कैंपस के पास दो स्थानों पर पार्किंग जोन बनाने का निर्देश एसडीओ ने नगर परिषद को दिया। कहा गया कि इस क्षेत्र में लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसे सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा। एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र को सुव्यवस्थित बनाने के लिए अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों को चेतावनी दी जाती है कि वे नो पार्किंग और अतिक्रमण कर रखी चीजें अविलंब हटा लें, अन्यथा कार्रवाई तय है।
नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा की जहां-तहां टोटो खड़े पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद शहर को साफ-सुथरा और सुगम बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इस सघन अभियान में नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता, अंचलाधिकारी हलधर कुमार सेठी, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, सफाई निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक समेत नगर परिषद के कई कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।