बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों से लगातार हो रही ठगी
रून्नीसैदपुर में बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने के बाद एक महिला को ठगी का शिकार होना पड़ा। महिला ने समूह लोन के पैसे निकालने के लिए बैंक में गई थी, जहाँ एक ठग ने उसे कागज के बंडल में पैसे देने का...

रून्नीसैदपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से पैसा निकाल कर लौट रही एक महिला से उच्चको ने 48 हजार रुपये की ठगी कर लिया। बैंक ऑफ इंडिया शाखा के ग्राहक रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी मो साबीर की पत्नी रेफुल खातून ने अपने सहयोगियों के साथ समूह लोन के पैसा को निकालने के लिए उक्त शाखा पर पहुची ओर उसी उच्चको से अपने निकासी फर्म को भरवाया और पैसा लेकर ज्योही बाहर निकली की उसे एक रुमाल में काजग की कुछ टुकड़ो को रुपए का बंडल बताकर उसे खुदरा देने की बात कही और उसे काजग का बंडल थमा दिया। और 48000 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। हलाकि जबतक शोर मचाया की उचक्का वहाँ से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही शाखा प्रबन्धक रितेश कुमार ने सीसीटीव फुटेज को खंगालने में लग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।