Woman Scammed of 48 000 Rupees Outside Bank of India बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों से लगातार हो रही ठगी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsWoman Scammed of 48 000 Rupees Outside Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों से लगातार हो रही ठगी

रून्नीसैदपुर में बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने के बाद एक महिला को ठगी का शिकार होना पड़ा। महिला ने समूह लोन के पैसे निकालने के लिए बैंक में गई थी, जहाँ एक ठग ने उसे कागज के बंडल में पैसे देने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 17 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों से लगातार हो रही ठगी

रून्नीसैदपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से पैसा निकाल कर लौट रही एक महिला से उच्चको ने 48 हजार रुपये की ठगी कर लिया। बैंक ऑफ इंडिया शाखा के ग्राहक रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी मो साबीर की पत्नी रेफुल खातून ने अपने सहयोगियों के साथ समूह लोन के पैसा को निकालने के लिए उक्त शाखा पर पहुची ओर उसी उच्चको से अपने निकासी फर्म को भरवाया और पैसा लेकर ज्योही बाहर निकली की उसे एक रुमाल में काजग की कुछ टुकड़ो को रुपए का बंडल बताकर उसे खुदरा देने की बात कही और उसे काजग का बंडल थमा दिया। और 48000 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। हलाकि जबतक शोर मचाया की उचक्का वहाँ से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही शाखा प्रबन्धक रितेश कुमार ने सीसीटीव फुटेज को खंगालने में लग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।