5 वर्षीय भटके बालक को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
गोला थाना पुलिस ने एक 5 वर्षीय बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया। बालक अपने परिवार से बिछड़ गया था और गोला पहुंच गया था। स्थानीय लोगों ने बच्चे को पुलिस के पास भेजा, जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने बुधवार को भटक कर गोला पहुंचे एक 5 वर्षीय अबोध बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया। बालक किसी तरह से अपने परिवार से बिछड़ गया था। छोटे बच्चे को अकेले इधर उधर भटकता देख कर आसपास के लोगों ने उसे गोला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही सोशल मीडिया में बच्चे की तस्वीर को प्रसारित कर बच्चे उसके परिजनों से मिलाने का आह्वान किया गया। इधर पुलिस की तत्परता से बच्चे के परिजन को तलाश कर लिया लिया। थाना प्रभारी ने बच्चा को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के मनुवा फुलसराय निवासी प्रिया देवी पति प्रकाश करमाली का पांच वर्षीय पुत्र निखील शर्मा भटक कर गोला पहुंच कर गोला पहुंच गया था। बच्चे को बरामद कर सही सलामत उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।