ओवरटेक के दौरान रोडवेज की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, हंगामा
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के एक होटल के पास ओवरटेक के दौरान रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के एक होटल के पास ओवरटेक के दौरान रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक महिला ने रोडवेज बस चालक को खूब खरी-खोटी सुनाई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात रजबपुर निवासी सोनिका कौर दिल्ली से कार लेकर घर लौट रही थीं। स्थानीय चौपला से आगे निकलते ही पीछे से आ रही तेज गति रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि सोनिका को ज्यादा चोट नहीं लगी। उन्होंने बस रुकवा ली व चालक को खूब खरी-खोटी सुनाई। मौके पर खासा हंगामा हुआ, तमाम लोग जुट गए। हर कोई रोडवेज बस चालक की गलती बता रहा था। खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रोडवेज बस को थाने लाया गया। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि इस बावत कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।