Electricity Department Team Faces Abuse During Bill Collection in Sihabali Village बिजली बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम से की बदसलूकी, लाइनमैन का मोबाइल छीना, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsElectricity Department Team Faces Abuse During Bill Collection in Sihabali Village

बिजली बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम से की बदसलूकी, लाइनमैन का मोबाइल छीना

Sambhal News - बुधवार को कैला देवी थाना क्षेत्र के सिहाबली गांव में बिजली विभाग की टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया। अवर अभियंता के नेतृत्व में टीम बकायेदारों से बिल वसूली कर रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
बिजली बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम से की बदसलूकी, लाइनमैन का मोबाइल छीना

कैला देवी थाना क्षेत्र के सिहाबली गांव में बुधवार को बिजली विभाग की टीम के साथ बदसलूकी और अभद्रता का मामला सामने आया है। अवर अभियंता राममिलन यादव के नेतृत्व में टीम जब बकायेदारों से बिल वसूली और कनेक्शन काटने पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। टीम में शामिल संविदा लाइनमैन हेमंत कुमार, प्रमोद कुमार, अंकित शर्मा, धर्मपाल, महमूद, पप्पू सिंह आदि जब बकायेदारों के कनेक्शन काट रहे थे, तो भीड़ ने विरोध करते हुए एक लाइनमैन का मोबाइल छीन लिया, वीडियो डिलीट किया और फिर वापस किया। स्थिति बिगड़ने पर डायल 112 पुलिस को बुलाया गया। बाद में अवर अभियंता राममिलन यादव ने सौंधन चौकी पहुंचकर गांव निवासी उस्मान, शहंशाह, मुनशरीफ, वाजिद जमील सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।