नवीन सब्जी मंडी में चुनाव को लेकर व्यापारी धड़े आमने-सामने
Meerut News - मेरठ में नवीन सब्जी मंडी व्यापारी एकता समिति के चुनाव को लेकर खेमेबंदी शुरू हो गई है। पूर्व अध्यक्ष पंडित भूषण शर्मा ने 18 अप्रैल को बैठक बुलाकर चुनाव की तिथि की घोषणा करने का आग्रह किया है। समिति के...

मेरठ। नवीन सब्जी मंडी व्यापारी एकता समिति के चुनाव को लेकर दिल्ली रोड सब्जी मंडी के व्यापारियों में खेमेबंदी शुरू हो गई। कार्यकाल पूरा होने पर समिति पदाधिकारियों ने चुनाव के निर्णय के लिए समिति संरक्षकों को पत्र लिखा है। दूसरी ओर, पूर्व अध्यक्ष पंडित भूषण शर्मा ने 18 अप्रैल को व्यापारियों की बैठक बुला ली और चुनाव कराने के लिए संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता को पत्र लिख दिया। इसके बाद नवीन सब्जी मंडी में चुनाव को लेकर राजनीति गर्मा गई। नवीन सब्जी मंडी व्यापारी एकता समिति रजि. के अध्यक्ष पदमकुमार सैनी एवं महामंत्री ईश्वर चंद भारती, उपाध्यक्ष सरफराज अंसारी का कहना है कि समिति के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 14 अप्रैल 2023 को हुआ था। समिति का कार्यकाल 14 अप्रैल 2025 को पूरा हो गया। संरक्षकों से चुनाव को लेकर निर्णय लेने का आग्रह किया है। दूसरी ओर, पूर्व अध्यक्ष पंडित भूषण शर्मा ने संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता को पत्र लिखकर 18 अप्रैल को बुलाई बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें चुनाव की तिथि की घोषणा होगी। चुनाव संयुक्त व्यापार संघ के सहयोग और मार्गदर्शन में कराने का आग्रह किया।
इनका कहना है- कोट्स फोटो
संरक्षकों और चुनाव अधिकारियों को ही चुनाव की तिथि तय करनी है। अभी कुछ तय नहीं हुआ। पूर्व अध्यक्ष पंडित भूषण शर्मा को संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता को पत्र लिखना नहीं चाहिए था, क्योंकि यहां दो संयुक्त व्यापार संघ कार्यरत हैं। समिति संरक्षक चुनाव को लेकर फैसले लेंगे। चुनाव अधिकारी चुनेंगे और चुनाव की तिथि तय होगी।
पदम कुमार सैनी, अध्यक्ष
चुनाव की तिथि तय करने के लिए ही 18 अप्रैल को बैठक बुलाई है। आज इसका मंडी में एनाउंसमेंट कराया जाएगा। सभी एकजुट हैं और चुनाव होगा, जो जीतेगा वह पदाधिकारी बनेगा। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता को इसलिए पत्र लिखा कि वह नवीन गुप्ता के बजाए अजय गुप्ता कमेटी से जुड़े आ रहे हैं। सभी व्यापारियों को साथ रखेंगे।
पंडित भूषण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।